HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Animal Box Office Report : रणबीर कपूर की एनिमल ने रचा इतिहास, एक दिन में 100 करोड़ पार

Animal Box Office Report : रणबीर कपूर की एनिमल ने रचा इतिहास, एक दिन में 100 करोड़ पार

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि एक्टिंग के मामले में बेमिसाल हैं। जी हां, अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बर्फी के बाद अब एनिमल (Animal)  ही ऐसी फिल्म है जो ताबड़तोड़ कलेक्शन की ओर बढ़ रही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही इतिहास रच दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि एक्टिंग के मामले में बेमिसाल हैं। जी हां, अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बर्फी के बाद अब एनिमल (Animal)  ही ऐसी फिल्म है जो ताबड़तोड़ कलेक्शन की ओर बढ़ रही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही इतिहास रच दिया है। सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 से लेकर एनिमल ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है।

पढ़ें :- Raj Kapoor Film Festival : सैफ अली खान व रणबीर कपूर से हुई बहस? गुस्से में दिखे छोटे नवाब, वीडियो वायरल

संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के डायरेक्शन में बनीं एनिमल (Animal)  से लोगों को जितनी उम्मीदें थीं ये फिल्म उससे कहीं ज्यादा आगे निकली। ऐसा हम नहीं बल्कि रिपोर्ट्स का कहना है। टी सीरीज की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अबतक 116 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। यही नहीं, इंडिया में एनिमल (Animal)   ने अब तक कुल 63 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा बड़े ही आसानी से पार कर लिया है।

नॉन हॉली डे पर बनाया रिकॉर्ड

अब लोगों का कहना है कि अगर एनिमल (Animal)   ने नॉन हॉलीडे पर इतना बिजनेस कर लिया है तो वीकेंड पर क्या कमाल दिखाएगी। इसी के साथ ये फिल्म अब नॉन हॉलीडे पर वर्ल्डवाइड इतनी कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर थी। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक्टिंग के अलावा रश्मिका मंदाना के साथ उनकी कैमिस्ट्री के भी खूब चर्चे हो रहे हैं। यही नहीं, बॉबी देओल का भी किरदार खूब धमाल मचा रहा है।

सैम बहादुर पड़ी फीकी

वहीं, दूसरी ओर एनिमल (Animal)   के साथ ही रिलीज हुई विक्की कौशल की सैम बहादुर फैंस को काफी निराश कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘सैम बहादुर’ ने अब तक देशभर में महज 6.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...