HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Anju Pakistan News : आखिर क्यों पाकिस्तान गई अंजू? पाकिस्तानी दोस्त Nasrulla के बयान से बढ़ा सस्पेंस

Anju Pakistan News : आखिर क्यों पाकिस्तान गई अंजू? पाकिस्तानी दोस्त Nasrulla के बयान से बढ़ा सस्पेंस

राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची अंजू (Anju) का मामला दोनों देशों में काफी सुर्खियों में है। इस मामले में पहले दावे किए जा रहे थे कि महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान गयी है। हालांकि अंजू के पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला (Nasrullah) के बयान ने उसके पाकिस्तान जाने पर कई तरह के अनसुलझे सवाल खड़े कर दिये हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Anju Pakistan : राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची अंजू (Anju) का मामला दोनों देशों में काफी सुर्खियों में है। इस मामले में पहले दावे किए जा रहे थे कि महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान गयी है। हालांकि अंजू के पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला (Nasrullah) के बयान ने उसके पाकिस्तान जाने पर कई तरह के अनसुलझे सवाल खड़े कर दिये हैं।

पढ़ें :- PoK Protest : पीओके में बवाल, भारी विरोध प्रदर्शन , झड़प में 90 घायल

दरअसल, अंजू (Anju) और नसरुल्ला (Nasrullah) ने दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात से इंकार किया है। दोनों का कहना है कि वो सिर्फ दोस्त हैं। उनका शादी का कोई इरादा नहीं है। इसी बीच पाकिस्तान पुलिस के हवाले से पता चला है कि नसरुल्ला ने एक एफिडेविट (Affidavit) बनाकर उन्हें दिया है। एफिडेविट के मुताबिक, उनकी (अंजू और नसरुल्ला) दोस्ती में कोई प्रेम संबंध नहीं है और अंजू 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी। वह (अंजू) अपर डीर जिले से बाहर नहीं जाएगी।

पाकिस्तान में अपर डीर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर (Upper Deer District Police Officer) मुश्ताक खान का कहना है कि अंजू अपने वीजा दस्तावेजों के अनुसार निश्चित रूप से 20 अगस्त को वापस जाएगी। खान ने रविवार को अपने ऑफिस में अंजू का पूछताछ किया और उसके यात्रा दस्तावेजों की जांच भी की, जिसके आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Objection Certificate) जारी किया गया।

नसरुल्ला ने एक न्यूज एजेंसी को फोन पर बताया कि अंजू पाकिस्तान की यात्रा पर है और उनकी शादी करने की कोई योजना नहीं है। अंजू वीजा खत्म होने के बाद वह 20 अगस्त को अपने देश वापस चली जाएगी। वह उनके परिवार की अन्य महिला सदस्यों के साथ उनके घर के एक अलग कमरे में रह रही हैं।

वहीं, नई दिल्ली में पाकिस्तान एम्बेसी से भेजे गए आंतरिक मंत्रालय के एक आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक, अंजू को 30 दिन का वीजा देने का निर्णय लिया गया है, जो केवल अपर डीर के लिए वैध है।

पढ़ें :- CM Yogi In Varanasi : सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन- पूजन कर काल भैरव मंदिर में नवाया शीश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...