#ArrestLucknowGirl राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर (Krishnanagar) क्षेत्र के अवध चौराहे के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में एक युवती कैब ड्राइवर (cab driver) की बीच सड़क में जमकर पिटाई करते हुए दिख रही है। यही ने कैब ड्राइवर को मोबाइल फोन भी युवती ने तोड़ दिया है।
लखनऊ।#ArrestLucknowGirl राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर (Krishnanagar) क्षेत्र के अवध चौराहे के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में एक युवती कैब ड्राइवर (cab driver) की बीच सड़क में जमकर पिटाई करते हुए दिख रही है। यही ने कैब ड्राइवर को मोबाइल फोन भी युवती ने तोड़ दिया है।
Viral Video: A Girl Continuously Beating a Man (Driver of Car) at Awadh Crossing, Lucknow, UP and allegedly Damaging his Phone inspite of him asking for Reason pic.twitter.com/mMH7BE0wu1
— Megh Updates 🚨 (@MeghUpdates) July 31, 2021
बीच बचाव करने आए एक युवक की भी उसने जमकर पिटाई कर दी। युवती का आरोप था कि कैब ड्राइवर (cab driver) ने कार से उसको टक्कर मारी है। इन सबके बीच सोशल मीडिया (social media) पर मामले का एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दिख रहा है कि ट्रैफिक के बीच से युवती निकल रही है।
इस दौरान कैब ड्राइवर (cab driver) भी उधर से गुजर रहा है और आगे युवती आ जाती है। हालांकि, वीडियो में दिख रहा है कि कार युवती के बीच कुछ फासला बना हुआ है। बावजूद इसके युवती उसकी सरेराह पिटाई कर रही है। सोशल मीडिया पर अब युवती को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी है। ट्विटर पर हैशटैग #ArrestLucknowGirl ट्रेंड करने लगा है।
आप इसमें देख सकते है पहले तो खुद इतने चलते हुए ट्रेफ़िक में ख़तरनाक तरीक़े से आना उसके बाद बेचारे गरीब ओला ड्राइवर ने ब्रेक लगायी फिर उसे कार से निकाल कर मारना उसका 25 हज़ार का मोबाइल तोड़ना #ArrestLucknowGirl और @Uppolice इसका दिमाखी इलाज भी करायें 😡pic.twitter.com/Hua0ZVjnYI
— Ashok Basoya (@ashokbasoya) August 2, 2021
पुलिस ने भी नहीं की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि मामले के बाद युवती और कैव ड्राइवर थाने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने कैव ड्राइवर का ही शांति भंग में चालन कर दिया लेकिन युवती को समझाकर वापस भेज दिया था।