1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने को सशक्त बनाने की जरूरत : एडीजी

एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने को सशक्त बनाने की जरूरत : एडीजी

बच्चों के उत्पीड़न, तस्करी एवं अन्य सभी प्रकार के बाल अपराधों से बच्चों की सुरक्षा एवं आवश्यक कार्यवाही पर चर्चा हेतु अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने आनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया। जोन के सभी जनपदों से नोडल अपर पुलिस अधीक्षक जनपदीय एएचटीयू, प्रभारी जनपदीय बाल कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी सीडब्ल्यूसी तथा प्रमुख सामाजिक संगठनों के व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। बच्चों के उत्पीड़न, तस्करी एवं अन्य सभी प्रकार के बाल अपराधों से बच्चों की सुरक्षा एवं आवश्यक कार्यवाही पर चर्चा हेतु अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने आनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया। जोन के सभी जनपदों से नोडल अपर पुलिस अधीक्षक जनपदीय एएचटीयू, प्रभारी जनपदीय बाल कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी सीडब्ल्यूसी तथा प्रमुख सामाजिक संगठनों के व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!

बैठक में वक्ताओं में मुख्य रुप से डॉ ओंकार तिवारी, डॉ. मुमताज, राजेश मणि मानव सेवा संस्थान गोरखपुर, विनोद तिवारी अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी महराजगंज, संजय अवस्थी सदस्य सीडब्ल्यूसी बहराइच, करुणेन्द्र अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी, सर्वजीत सिंह डीपीओ गोरखपुर, आशीष मित्र चाइल्ड लाइन गोण्डा तथा वीडी मिश्र एसपीओ गोरखपुर सम्मिलित रहे। बैठक के दौरान प्रतिभागियों द्वारा मुख्य रुप से एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिग थाने को और सशक्त बनाया जाना चाहिए।

रिपोर्ट-रवि जायसवाल, गोरखपुर

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : डिंपल की बहन पूनम चुनाव प्रचार का संभाला मोर्चा, कहा- ऐसी सरकार हो जो युवाओं के लिए करे काम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...