HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. अनुष्का के फैंस को लगा विराट कोहली से हो रहा है तलाक, फैंस ने कहा इस तरह पोस्ट न करें जिससे गलतफहमी हो

अनुष्का के फैंस को लगा विराट कोहली से हो रहा है तलाक, फैंस ने कहा इस तरह पोस्ट न करें जिससे गलतफहमी हो

ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान (Oscar winner music composer and singer AR Rahman) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) तलाक ले रहे हैं। इसी बीच क्रिकेट किंग विराट कोहली (Virat Kohli) के एक पोस्ट ने लोगों को डरा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया कि लोगों को अचानक से लगा कि वह अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से तलाक ले रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान (Oscar winner music composer and singer AR Rahman) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) तलाक ले रहे हैं। इसी बीच क्रिकेट किंग विराट कोहली (Virat Kohli) के एक पोस्ट ने लोगों को डरा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया कि लोगों को अचानक से लगा कि वह अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से तलाक ले रहे हैं। कई लोग लिख रहे हैं कि इस तरह के फॉर्मैट में पोस्ट करना बंद कर दें। इसका कॉन्टेंट भी धड़कने बढ़ाने वाला है। काफी देर तक समझ नहीं आता कि विराट ने किस बारे में लिखा है। कुछ लोगों को यह भी लगा कि ये उनके रिटायरमेंट की घोषणा है।

पढ़ें :- कौन है ये इंडस्ट्री की मलिका? जो दे चुकी है 1700 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म, पहले दिग्गज क्रिकेटर संग जुड़ा नाम, अब इनको कर रहीं है डेट

पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वाम‍िका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला

विराट के पोस्ट से लगा झटका विराट कोहली ने एक ब्रैंड एंडोर्समेंट का पोस्ट ऐसे किया कि उनके चाहने वाले कुछ सेकंड्स के लिए सकते में आ गए। यह पोस्ट फैशन ब्रैंड Wrogn के लिए था। विराट का पोस्ट व्हाइट बैकग्राउंड वाले फॉर्मैट में है। इसमें लिखा है, ‘पीछे मुड़कर देखता हूं तो हम हमेशा अलग रहे हैं। लोग हमें किसी भी खांचे में फिट करने की कोशिश करें लेकिन हम नहीं हुए। दो मिसफिट लोग जो एक-दूसरे को जंच गए। हम समय के साथ बदले लेकिन चीजें हमेशा अपनी तरह से कीं। क्या सच में? हमने परवाह नहीं की। हम यह पता लगाने में बिजी रहे कि हम कौन हैं। दस साल का उतार-चढ़ाव और पेंडेमिक भी हमें हिला नहीं सका। अगर किसी ने हमें अलग होने का अहसास करवाया तो वो थी हमारी ताकत। तो हमारे दस साल चीजों को अपनी तरह से करने के- The Wrogn way. आगे आने वाले दस साल तक सही तरह के मर्द के लिए Wrogn.’

लोगों की बढ़ी धड़कनें विराट के इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स हैं। एक ने लिखा है, हैपी रिटायरमेंट अन्ना। एक और ने लिखा, रिटायर हो गए क्या। एक और कमेंट है, मिनी हार्ट अटैक। एक कमेंट है, मुझे लगा एआर रहमान टाइप कुछ है। एक फॉलोअर ने लिखा है, ऐसा फॉर्मैट क्यों है जिस पर लोग तलाक की घोषणा करते हैं। एक फैन ने लिखा है, इतना मारूंगी ना, ये फॉर्मैट यूज करना बंद कर दो। कई लोगों ने विराट के पोस्ट पर लिखा है कि ऐसा फॉर्मैट न यूज करें। एक ने लिखा है, मैं 5 अलग-अलग सिनैरियो सोच डाले, भाई नॉर्मल पोस्ट कर दिया करो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...