कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि लखीमपुर (Lakhimpur) के जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है। वह पहले ही मर चुका है, लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!
लखीमपुर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि लखीमपुर (Lakhimpur) के जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है। वह पहले ही मर चुका है, लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!
जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!#FarmersProtest pic.twitter.com/z1NRlGJ8hq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएंगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका। ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी।
भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका। ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है।
किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 3, 2021
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि सत्ता का ऐसा नशा न आपने कभी देखा होगा न सुना होगा। 3 आंदोलनकारी किसानो को मंत्री के बेटे ने गाड़ी से रौंदकर मार दिया। मोदी जी कितने किसानो की शहादत लेंगे ? हत्यारों को गिरफ़्तार करो CBI से जाँच कराओ परिवार को मुआवज़ा दो।
सत्ता का ऐसा नशा न आपने कभी देखा होगा न सुना होगा।
3 आंदोलनकारी किसानो को मंत्री के बेटे ने गाड़ी से रौंदकर मार दिया।
कितने किसानो की शहादत लेंगे मोदी जी?
हत्यारों को गिरफ़्तार करो CBI से जाँच कराओ परिवार को मुआवज़ा दो। pic.twitter.com/EgIaXI3v7Q— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 3, 2021