HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Apara Mehta Birthday Special: एक ही लड़के से 2 बार शादी करने वाली अपरा मेहता गुरु मां बन घर-घर में हुई फेमस

Apara Mehta Birthday Special: एक ही लड़के से 2 बार शादी करने वाली अपरा मेहता गुरु मां बन घर-घर में हुई फेमस

पहले वह तुलसी विरानी की सास के तौर पर घर-घर में मशहूर हुईं, फिर अनुपमा की गुरु मां बनकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया। हम बात कर रहे हैं अपरा मेहता की. अपरा मेहता (Apara Mehta) आज अपना 64 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. अपरा का जन्म 13 अगस्त 1960 को गुजरात के भावनगर में हुआ था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 Apara Mehta Birthday Special: पहले वह तुलसी विरानी की सास के तौर पर घर-घर में मशहूर हुईं, फिर अनुपमा की गुरु मां बनकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया। हम बात कर रहे हैं अपरा मेहता की. अपरा मेहता (Apara Mehta) आज अपना 64 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. अपरा का जन्म 13 अगस्त 1960 को गुजरात के भावनगर में हुआ था।

पढ़ें :- Deepika Padukone ने मां बनने के बाद शेयर किया डेली रूटीन, ले सकती है एक्टिंग से ब्रेक

आपको बता दें, बर्थडे स्पेशल में हम अपरा की जिंदगी के कुछ किस्सों से रूबरू करा रहे हैं। इसके बाद वह टीवी सीरियल एक महल हो सपनों का में नजर आईं, जिसमें उन्होंने पारो का किरदार निभाया था। टीवी की दुनिया में अपरा ने अक्सर मां का किरदार निभाया।

उन्हें सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से शोहरत मिली। इसमें उन्होंने तुलसी विरानी की सास सविता विरानी का किरदार निभाया था। यह शो करीब आठ साल तक चला । फिलहाल अपरा टीवी के टॉप सीरियल्स में से एक अनुपमा में नजर आ रही हैं।


इस शो में वह अनुपमा की गुरु मां मालती देवी का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोर रही हैं। काम के साथ-साथ अपरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने एक ही शख्स से दो बार शादी की, लेकिन अब दोनों अलग-अलग रहते हैं।


अपरा मेहता की मुलाकात दर्शन जरीवाला से हुई। इनका प्यार इतना बढ़ा कि 1980 में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद साल 1981 के दौरान दोनों ने दोबारा शादी कर ली, क्योंकि उनके माता-पिता एक ग्रैंड फंक्शन करना चाहते थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...