HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Good news: Aparshakti Khurana बने पिता Aakriti ने Baby girl को दिया जन्म, पापा ने तस्वीर शेयर कर बताया नन्ही परी का नाम

Good news: Aparshakti Khurana बने पिता Aakriti ने Baby girl को दिया जन्म, पापा ने तस्वीर शेयर कर बताया नन्ही परी का नाम

 अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और उनकी पत्नी ने आज यानी शुक्रवार को अपने बच्चे का स्वागत कर चुके है। जहां बीते दिन नुसरत जहां ने एक बेटे को जन्म दिया है वहीं आज अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी आकृति खुराना अब पेरेंट्स बन गायें हैं। आकृति खुराना ने नन्ही परी को जन्म दिया है। अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने अपनी खुसी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram story) पर इस ख़ुशी को साझा किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news : अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और उनकी पत्नी ने आज यानी शुक्रवार को अपने बच्चे का स्वागत कर चुके है। जहां बीते दिन नुसरत जहां ने एक बेटे को जन्म दिया है वहीं आज अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी आकृति खुराना अब पेरेंट्स बन गायें हैं। आकृति खुराना ने नन्ही परी को जन्म दिया है। अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने अपनी खुसी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram story) पर इस ख़ुशी को साझा किया है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

आपको बता दें, साल 2021 की शुरुआत कपल की प्रेग्नेंसी की अफवाहों से हुई थी, लेकिन जून तक दोनों ने इसकी पुष्टि नहीं की। 4 जून, 2021 को आकृति ने मोनोक्रोम तस्वीर के साथ अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी। उन्होंने इसे कैप्शन दिया था “इस बेबी बूमर जेनरेशन #PreggerAlert को जोड़ने के लिए अपना काम कर रही हैं।”

अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) पिता ने अपनी राजकुमारी के नाम का भी खुलासा किया, और यह बस सुंदर है, क्योंकि उसने और आकृति ने उसका नाम ‘आरज़ोई ए खुराना’ रखा है। अर्ज़ोई नाम का अर्थ “इच्छा या प्रार्थना” है।

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...