नई दिल्ली: अभिनेता अपारशक्ति खुराना की बतौर लीड हीरो के रूप में जल्द फिल्म आने वाली है। फिल्म का नाम ‘हेलमेट’ है। फिल्म का नाम ‘हेलमेट’ ही क्यों रखा गया, इसकी जानकारी खुद एक्टर ने दी है. एक्टर ने इस बारे में एक मजेदार बात बताई है।
अपारशक्ति ने फिल्म के इस टाइटल के पीछे के कारण का खुलासा करते हुए बताया, ‘हेलमेट शब्द का इस्तेमाल कंडोम के लिए किया गया है। यह फिल्म कंडोम के बारे में है और इस समय के बारे में है कि लोगों के लिए आज भी मेडिकल स्टोर पर कंडोम का पैकेट मांगना कितना अजीब लगता है। यहां तक कि दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- मुदस्सर खान के घर खुशियों ने दी दस्तक, पत्नी रिया ने नन्ही परी को जन्म
अपारशक्ति कहा, ‘यह एक स्थिति पर आधारित कॉमेडी फिल्म है, लेकिन ऐसा नहीं है कि पूरी फिल्म में लोग कंडोम के बारे में ही बात करते रहेंगे।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में कंगारू और कोआला के बीच क्रिसमस मन रही सोनाक्षी, पति संग शेयर की तस्वीरें
सतराम रमानी द्वारा निर्देशित ‘हेलमेट’ (Helmet) एक कॉमेडी फिल्म है जो देश के प्रमुख हिस्सों की उस जमीनी हकीकत को दर्शाती है, जहां सेक्स के लिए सुरक्षा के बारे में बात करना अजीब है। इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।