Apple Diwali Offers: फेस्टिव सीजन में कई ई-कॉमर्स कंपनियां iPhone, Apple Watch और iPad मॉडल्स पर बेहतरीन डील्स मौजूद हैं। इसी बीच एपल इंडिया (Apple India) ने भी दिवाली के ठीक पहले अपने प्रोडक्ट्स पर फेस्टिव ऑफर्स का ऐलान किया है। जिसमें कई डिवाइसेज पर एक्सचेंज ऑफर्स और फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन्स दिये जा रहे हैं।
Apple Diwali Offers: फेस्टिव सीजन में कई ई-कॉमर्स कंपनियां iPhone, Apple Watch और iPad मॉडल्स पर बेहतरीन डील्स मौजूद हैं। इसी बीच एपल इंडिया (Apple India) ने भी दिवाली के ठीक पहले अपने प्रोडक्ट्स पर फेस्टिव ऑफर्स का ऐलान किया है। जिसमें कई डिवाइसेज पर एक्सचेंज ऑफर्स और फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन्स दिये जा रहे हैं।
एपल इंडिया के फेस्टिव ऑफर्स में iPhone 14 और iPhone 14 Plus के साथ थर्ड जनरेशन AirPods को कम कीमत में खरीदने का मौका है। कंपनी अपने Apple third generation AirPods पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा फ्री में AirPods पर अपना नाम या कोई पर्सनल नोट भी लिखवा सकते हैं। इसी तरह नए iPhone के साथ Apple Music का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा।
बता दें कि ग्राहक फेस्टिव ऑफर्स का फायदा इंस्टैंट कैशबैक जैसे दूसरे ऑफर्स के साथ नहीं उठा पाएंगे। लेकिन, खरीदारी पर रेगुलर EMI और एक्सचेंज ऑप्शन का लाभ जरूर ले पाएंगे। इन ऑफर्स का फायदा ऐपल स्टोर ऑनलाइन, Apple BKC और Apple Saket फिजिकल स्टोर्स के जरिए 8 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक उठाया जा सकता है।
ऐपल कई प्रोडक्ट्स पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 10,000 रुपये तक की इंस्टैंट बचत भी ऑफर कर रहा है। लीडिंग बैंकों के जरिए 3 या 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का भी फायदा उठा सकते हैं।