1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Apple-Spotify case : EU ने टेक दिग्गज Apple पर 2 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया , जानें वजह

Apple-Spotify case : EU ने टेक दिग्गज Apple पर 2 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया , जानें वजह

यूरोपीय यूनियन ने नियमों का उल्लंघन करने और प्रतिस्पर्धी माहौल खराब करने के आरोप में दिग्गज टेक कंपनी Apple पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Apple-Spotify case : यूरोपीय यूनियन ने नियमों का उल्लंघन करने और प्रतिस्पर्धी माहौल खराब करने के आरोप में दिग्गज टेक कंपनी Apple पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। EU  ने Spotify और अन्य संगीत स्ट्रीमिंग सेवाओं को अपने ऐप स्टोर के बाहर भुगतान विकल्पों के बारे में उपयोगकर्ताओं को सूचित करने से रोकने के लिए Apple पर सोमवार को 1.8 बिलियन यूरो ($ 1.95 बिलियन) से अधिक का जुर्माना लगाया गया था।

पढ़ें :- स्क्रैप माफिया और गैंगस्टर रवि काना और काजल लाए गए भारत , थाईलैंड से हुए थे गिरफ्तार

यूरोपीय यूनियन की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने अपने एप डेवलपर्स पर प्रतिबंध लगाए थे। इन प्रतिबंधों के कारण iOS यूजर्स तक एप स्टोर से बाहर की सेवाओं की जानकारी नहीं पहुंच पाती थी। एप्पल के इस कदम से यूजर्स को सस्ती म्यूजिक सर्विस, सब्सक्रिप्शन प्लान से संबंधित जानकारी नहीं मिल पा रही थी। यूरोपीय यूनियन में इन्हें एंटी स्टीयरिंग प्रोविजन कहा जाता है। इनका उल्लंघन करने पर यूरोप में जुर्माने का प्रावधान है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...