Apple Watch Banned in America: दुनिया के टॉप टेक्नोलॉजी ब्रांड Apple को अमेरिका में एक बड़ा झटका लगा है। जहां पर कंपनी के पॉपुलर प्रॉडक्ट Apple वॉच पर बैन लगाया है जो 2020 के बाद से बेची गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बैन डिवाइस में मिलने ब्लड ऑक्सीजन फंक्शन के पेटेंट के कारण लगा है।
Apple Watch Banned in America: दुनिया के टॉप टेक्नोलॉजी ब्रांड Apple को अमेरिका में एक बड़ा झटका लगा है। जहां पर कंपनी के पॉपुलर प्रॉडक्ट Apple वॉच पर बैन लगाया है जो 2020 के बाद से बेची गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बैन डिवाइस में मिलने ब्लड ऑक्सीजन फंक्शन के पेटेंट के कारण लगा है।
दरअसल, Apple की उन वॉचेज की बिक्री बैन (Sales Ban) कर दी जाएगी, जिसमें इस Blood Oxygen Level Monitoring के विवादित पेटेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसको लेकर फैसला अक्टूबर में ही आ गया था। अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार आयोग (US ITC) ने इस तकनीक के कारण एपल वॉच पर बैन लगाया, जिसपर Apple ने इसका विरोध करते हुए इसे गलत बताया है। एपल की जिन वॉच को बैन किया गया है उनमें 6, 7, 8 और 9 सीरीज और अल्ट्रा के साथ-साथ अल्ट्रा 2 को भी शामिल हैं। कंपनी इसके खिलाफ यूएस फेडरल कोर्ट (US Federal Court) में अपील दायर करेगी।
बता दें कि कदम तब उठाया गया आईटीसी (ITC) के पास शिकायत आई कि एपल ने चिकित्सा-निगरानी प्रौद्योगिकी कंपनी मैसिमो (Massimo) के पल्स ऑक्सीमेट्री पेटेंट (Pulse Oximetry Patent) का उल्लघंन किया है। मैसिमो ने एप्पल पर उसके कर्मचारियों को काम पर रखने और उसकी तकनीक चुराने का आरोप लगाया है। मैसिमो के CEO जो कियानी विवाद को सुलझाने के पक्ष में है। इसके अलावा एपल वाशिंगटन में फेडरल सर्किट के अमेरिकी अपील न्यायालय में प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा।