HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अरविंद केजरीवाल ने CBI के दावों का कोर्ट में किया खंडन, बोले-मनीष सिसोदिया पर मैंने कोई आरोप नहीं लगाए…’

अरविंद केजरीवाल ने CBI के दावों का कोर्ट में किया खंडन, बोले-मनीष सिसोदिया पर मैंने कोई आरोप नहीं लगाए…’

शराब घोटाले मामले (Liquor Scam Case) में बुधवार को सीबीआई(CBI)  ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच सीबीआई (CBI)  ने दिल्ली की शराब नीति (Delhi Liquor Policy)  और इसमें भूमिका को लेकर कोर्ट में कई दावे किए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। शराब घोटाले मामले (Liquor Scam Case) में बुधवार को सीबीआई(CBI)  ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच सीबीआई (CBI)  ने दिल्ली की शराब नीति (Delhi Liquor Policy)  और इसमें भूमिका को लेकर कोर्ट में कई दावे किए थे। अब इन दावों का केजरीवाल ने सिरे से खंडन किया है। केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि मीडिया में कुछ चल रहा है, जो सही नहीं है। मैंने ऐसा बयान नहीं दिया है कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) दोषी हैं। मैंने कहा था कि वो निर्दोष हैं और मैं भी निर्दोष हूं। इनका मकसद ही मीडिया में हमें बदनाम करना है।

पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा उठाएगी हमारी सरकार

केजरीवाल ने क्या-क्या कहा?

सीबीआई (CBI) के दावों पर केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने (CBI) सिर्फ मंशा के बारे में पूछा था। मैंने कहा था कि शराब नीति (Liquor Policy) रेवन्यू बढ़ाने को लेकर शुरू की गई थी। शराब के ठेकों पर लंबी-लंबी लाइनें होती थीं। मैंने सिसोदिया को बुलाकर निर्देश दिए थे। इसके बाद इन्होंने पूछा कि शराब के ठेकों के निजीकरण का किसी आइडिया था। मैंने कहा कि मेरा आइडिया नहीं था। केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  बिल्कुल निर्दोष हैं। मैंने इन्हें कल बताया था कि ये बेतुके आरोप हैं। अभी दो-तीन दिन में देखना कि सीबीआई के सूत्र मीडिया में क्या-क्या प्लान करेंगे।

उन्होंने कहा कि इनका आइडिया ये है कि कल हेडलाइन इस तरह की हो कि केजरीवाल ने अपना ठीकरा सिसोदिया पर फोड़ दिया। ये लोग इस मामले को सनसनीखेज बना रहे हैं। इनका मकसद बस सनसनीखेज हेडलाइन देना है। सीबीआई (CBI)  के दावों पर केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने (CBI) सिर्फ मंशा के बारे में पूछा था। मैंने कहा था कि शराब नीति रेवन्यू (Liquor Policy Revenue) बढ़ाने को लेकर शुरू की गई थी। शराब के ठेकों पर लंबी-लंबी लाइनें होती थीं। मैंने सिसोदिया को बुलाकर निर्देश दिए थे। इसके बाद इन्होंने पूछा कि शराब के ठेकों के निजीकरण का किसी आइडिया था। मैंने कहा कि मेरा आइडिया नहीं था।

कोर्ट में सीबीआई और केजरीवाल के बीच में जोरदार बहस

पढ़ें :- दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल एक बार फिर मुसीबत में; एलजी ने ईडी को केस चलाने की दी अनुमति

सीबीआई (CBI)  के दावों पर केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने कहा कि ये वास्तव में सीबीआई (CBI)  की दुर्भावना और प्रक्रिया का दुरुपयोग दर्शाता है। सीबीआई (CBI)  गिरफ्तारी की अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है। इस पर सीबीआई (CBI)  ने कहा कि केजरीवाल की जमानत पर रोक हाईकोर्ट से लगने के बाद ही हमने गिरफ्तारी की है। सीबीआई (CBI)  के वकील ने कहा कि मैं इस अदालत में पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड जरूरी है। इस पर कोर्ट ने सीबीआई (CBI)  से पूछा कि गिरफ्तारी के आधार को लेकर आपने कहा है कि केजरीवाल गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। सीबीआई (CBI)  ने कहा कि ये सही है कि गवाहों को प्रभावित किया गया है।

सीबीआई (CBI)  के वकील डीपी सिंह ने कहा कि मीडिया कोर्ट में मौजूद है, वे बताएंगे। सीबीआई (CBI)  के वकील ने कहा कि खुद केजरीवाल पहले ये कह चुके हैं कि नई नीति सिसोदिया का आइडिया थी। इस पर कोर्ट ने बयान देखने के बाद टिप्पणी की कि केजरीवाल का बयान वह नहीं है जैसा सरकारी वकील कह रहे हैं। सीबीआई (CBI)  के वकील ने कहा कि अगर हमने वह बयान पढ़ दिया तो यह दिक्कत में आ जाएंगे। सूत्रों ने कुछ नहीं कहा। हमने तथ्यों पर बात की है।

सीबीआई के दावों पर कोर्ट की आपत्ति

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  पर सीबीआई (CBI)  के दावों पर केजरीवाल का खंडन आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। कोर्ट ने सीबीआई (CBI) के इस दावे पर कि केजरीवाल ने शराब नीति (Liquor Policy ) को लेकर पूरी जिम्मेदारी सिसोदिया पर डाल दी है। इस पर आपत्ति जताई है। कोर्ट ने कहा कि हमने केजरीवाल का बयान पढ़ा है। केजरीवाल ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। केजरीवाल ने सिर्फ इतना कहा था कि शराब ठेकों का प्राइवेटाइजेशन उनका आइडिया नहीं था। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सीबीआई (CBI)   के दावे को गलत संदर्भ में लिया गया।

सीबीआई ने क्या कहा था?

पढ़ें :- Delhi Assembly Elections 2025 : महरौली से अब महेंद्र चौधरी ठोकेंगे ताल, आप उम्मीदवार नरेश यादव ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

सीबीआई (CBI)  ने कोर्ट में कहा कि 16 मार्च 2021 को एक शराब कारोबारी से संपर्क किया गया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शराब नीति ( Excise Policy) को लेकर उससे मुलाकात की। केजरीवाल ने 16 मार्च को सचिवालय में मगुंटा रेड्डी से पहली बार मुलाकात की। वह सांसद हैं और दक्षिण में बड़ा नाम हैं। उन्होंने केजरीवाल से मुलाकात की और दिल्ली  शराब नीति (Delhi Excise Policy)  को लेकर सपोर्ट मांगा। इस पर केजरीवाल ने मदद का आश्वासन दिया लेकिन उनसे आम आदमी पार्टी (AAP) को फंड देने को कहा।

सीबीआई (CBI)  ने कहा कि मंगुटा रेड्डी से के.कविता से बात करने को कहा गया था। 19 मार्च 2021 को कविता ने रेड्डी से संपर्क किया और उनसे हैदराबाद में मिलने को कहा। हैदराबाद में कविता ने रेड्डी से पचास करोड़ की मांग की। रेड्डी को बताया गया कि वे पहले से ही नई शराब नीति पर काम कर रहे हैं और उनसे इस पॉलिसी पर साथ मिलकर काम करने को कहा गया। ये सब मुख्यमंत्री केजरीवाल की जानकारी और उनके निर्देश पर हुआ। सीबीआई (CBI)  ने कहा कि केजरीवाल का कहना है कि विजय नायर ने उनके साथ काम नहीं किया बल्कि उसने आतिशी और सौरभ भारद्वाज के तहत काम किया था।

सीबीआई (CBI)  का दावा है कि इस तरह केजरीवाल ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) की पूरी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  पर डाल दी। केजरीवाल ने कहा कि एक्साइज पॉलिसी (Excise Policy) का आइडिया उनका नहीं बल्कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  का था। सीबीआई (CBI)  का दावा है कि हमें केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है। वह ये भी नहीं बता रहे हैं कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहे थे। उनका कहना है कि वह आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम कर रहे थे। उन्होंने सारा दोष मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  पर डालते हुए कहा कि उन्हें आबकारी नीति (Excise Policy) के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...