1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अरविंद केजरीवाल कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में नए CM के नाम पर लगेगी मुहर

अरविंद केजरीवाल कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में नए CM के नाम पर लगेगी मुहर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का एलान कर दिया है। मंगलवार को वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात कल शाम 4.30 बजे एलजी सचिवालय में होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का एलान कर दिया है। मंगलवार को वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात कल शाम 4.30 बजे एलजी सचिवालय में होगी।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि कल मंगलवार को वे अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पद से देंगे। आज उन्होंने उपराज्यपाल से इस्तीफा देने के लिए समय मांगा और कल शाम का उन्हें समय मिला है। आज इस घटनाक्रम के ऊपर सीएम ने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई थी। सीएम ने वहां पर मौजूद सभी नेताओं से एक-एक करके नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की। उनसे फीडबैक लिया है और कल विधायक दल की बैठक होगी और इस चर्चा को दूसरे चरण में लेकर जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीएम केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा। सूत्रों की माने तो विधायक दल की बैठक में कोई चौंकाने वाला नाम सबके सामने आ सकता है, जिसे दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि जिन नामों की चर्चा हो रही है उनसे अलग किसी नाम का एलान किया जाएगा।

 

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...