प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के मौके पर देश में करीब 70 साल बाद एक बार फिर से चीते दिखाई देंगे। पीएम की उपस्थिति में 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 8 चीते (5 मादा और तीन नर) छोड़े जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के मौके पर देश में करीब 70 साल बाद एक बार फिर से चीते दिखाई देंगे। पीएम की उपस्थिति में 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 8 चीते (5 मादा और तीन नर) छोड़े जाएंगे। जिसको लेकर विपक्ष उनपर लगातार हमला बोल रही है। इसी क्रम में “PM मोदी नौकरियों के सवाल पर चीते की तरह भाग जाते हैं” असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज कहा-“PM मोदी नौकरियों के सवाल पर चीते की तरह भाग जाते हैं”।
नामीबिया से भारत लाए जा रहे 8 चीतों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर कसा तंज कहा-" मोदी नौकरियों के सवाल पर चीते की तरह भाग जाते हैं" pic.twitter.com/MnY3IM0jP3
— priya singh (@priyarajputlive) September 15, 2022
बताया जा रहा है कि 17 सितंबर की सुबह यह 8 चीते जयपुर लाए जाएंगे फिर यहां से इन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क जाया जाएगा.।यह पहली बार होगा जब किसी मांसाहारी पशु को एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप लाया जा रहा है।