HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ashok Kumar Rana jeevan Parichay : अशोक कुमार राणा ने इस सीट पर बीजेपी का 24 साल का सूखा खत्म करते हुए खिलाया कमल

Ashok Kumar Rana jeevan Parichay : अशोक कुमार राणा ने इस सीट पर बीजेपी का 24 साल का सूखा खत्म करते हुए खिलाया कमल

Ashok Kumar Rana jeevan Parichay : यूपी (UP) के बिजनौर जिले (Bijnor District) में निर्वाचन क्षेत्र - 20, धामपुर विधानसभा सीट (Constituency - 20, Dhampur Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर अशोक कुमार राणा (Ashok Kumar Rana) विधायक निर्वाचित हुए हैं। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार मूल चंद चौहान (Mool Chand Chauhan) को 17,864 मतों के अंतर से हराकर तीसरी बार विधायक बने हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ashok Kumar Rana jeevan Parichay : यूपी (UP) के बिजनौर जिले (Bijnor District) में निर्वाचन क्षेत्र – 20, धामपुर विधानसभा सीट (Constituency – 20, Dhampur Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर अशोक कुमार राणा (Ashok Kumar Rana) विधायक निर्वाचित हुए हैं। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार मूल चंद चौहान (Mool Chand Chauhan) को 17,864 मतों के अंतर से हराकर तीसरी बार विधायक बने हैं। बता दें कि अशोक कुमार राणा (Ashok Kumar Rana) उत्तर प्रदेश की 10वीं, 15वीं और 17वीं विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। 2017 से, उन्होंने धामपुर (विधानसभा क्षेत्र) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। राणा धामपुर से दो बार और सोहरा से एक बार विधायक रह चुके हैं।

पढ़ें :- Punjab Bus Incident : प्राइवेट कंपनी की बस नाले में गिरी, आठ की मौत और कई घायल, मची चीख-पुकार

शिक्षा और जीवन शैली

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले (Bijnor District)  में धामपुर में जन्में अशोक कुमार राणा (Ashok Kumar Rana) राजनीति के साथ-साथ अपना व्यवसाय भी करते हैं। उन्होंने वर्ष 1978 में देहरादून के सैंट थोमसन कॉलेज से इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त की है। बता दें कि धामपुर विधानसभा क्षेत्र (Dhampur Assembly seat)यूपी की 403 विधानसभाओं में से यह 20वें स्थान पर है। वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 52 हजार के लगभग रही। धामपुर विधानसभा सीट में अब तक अधिकतर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) व बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के प्रत्याशियों ने ही सफलता प्राप्त की है। परन्तु वर्तमान में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक कुमार राणा की है।

इसके पश्चात 15वीं विधानसभा में सम्पन्न हुए चुनाव में अशोक कुमार राणा (Ashok Kumar Rana) ने रालोद पार्टी से किनारा कर बहुजन समाज पार्टी(Bahujan samaj party) ज्वाइन की और धामपुर विधानसभा (Dhampur Assembly seat) से सफलता प्राप्त की। इस चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)  के प्रत्याशी ठाकुर मूल चंद को हराया था। इसके बाद 16वीं विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी में ही रहते हुए इस विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ठाकुर मूल चंद को जीत प्राप्त हुई और अशोक कुमार राणा को असफलता मिली।

ये है पूरा सफरनामा

पढ़ें :- डॉ. मनमोहन सिंह जी आधुनिक भारत के थे जनक, उनकी सादगी, सरलता, सौम्य स्वभाव देश के प्रत्येक व्यक्ति के हृदय पर अंकित : रणदीप सुरजेवाला

नाम-अशोक कुमार राणा
निर्वाचन क्षेत्र – 20, धामपुर विधानसभा सीट, बिजनौर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- होरी सिंह
जन्‍म तिथि- 01 जनवरी, 1961
जन्‍म स्थान- ठांट-जट (बिजनौर)
धर्म- हिन्दू
जाति- राजपूत
शिक्षा- इण्टरमीडिएट
विवाह तिथि- 16 अक्टूबर,1980
पत्‍नी का नाम- ज्योति राणा
सन्तान- एक पुत्र
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- ग्राम-ठांट-जट, पोस्ट-राजा का ताजपुर, जनपद-बिजनौर

राजनीतिक योगदान
1989-1991 विधान सभा के लिए प्रथम बार निर्वाचित
2007-2012 पन्द्रहवीं विधान सभा के लिए दूसरी बार निर्वाचित
2008-2009 सदस्य, प्रतिनिहित विधायन समिति
2009-2010 सदस्य, विधान पुस्तकालय परामर्शदात्री समिति
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के लिए तीसरी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...