1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2024 Schedule Announced : भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, जानें कब-कहां होगा महामुकाबला?

Asia Cup 2024 Schedule Announced : भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, जानें कब-कहां होगा महामुकाबला?

एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने वूमेंस एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup 2024) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका के डंबुला में होगा। पहला मैच 19 जुलाई को होगा, जबकि फाइनल 20 जुलाई को खेला जाएगा। फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीम इस साल एक ही ग्रुप में है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने वूमेंस एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका के डंबुला में होगा। पहला मैच 19 जुलाई को होगा,जबकि फाइनल 20 जुलाई को खेला जाएगा। फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीम इस साल एक ही ग्रुप में है। इस साल सबसे अलग बात यह होगी कि इस सीजन कुल 8 टीमें पार्टिसिपेट करेगी। पिछले सीजन 7 ही टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकी थी।

पढ़ें :- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह (Asian Cricket Council President Jay Shah) ने एक बयान में कहा कि रोमांचक टूर्नामेंट की आशा है जो खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों को प्रेरित करेगा। महिला टी20 एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024)  महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एसीसी (ACC)की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हम इस क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कम्पटीशन को देखकर काफी उत्साहित हैं।

बता दें कि इस सीजन भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 21 जुलाई को खेला जाएगा। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, नेपाल और यूएई की टीम को रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड की टीम है। पिछले साल भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया था।

एशिया कप 2024 का शेड्यूल

पाकिस्तान बनाम नेपाल– 19 जुलाई शुक्रवार

पढ़ें :- KKR के खिलाफ PBKS के ऐतिहासिक रनचेज से आयी रिकॉर्ड्स की बाढ़; जानें कौन से आंकड़े हुए दर्ज

भारत बनाम यूएई– 19 जुलाई शुक्रवार

मलेशिया बनाम थाईलैंड– 20 जुलाई शनिवार

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश– 20 जुलाई शनिवार

नेपाल बनाम यूएई– 21 जुलाई रविवार

भारत बनाम पाकिस्तान– 21 जुलाई रविवार

पढ़ें :- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत, पर सजा पर लगी रहेगी रोक

श्रीलंका बनाम मलेशिया– 22 जुलाई सोमवार

बांग्लादेश बनाम थाईलैंड- 22 जुलाई सोमवार

पाकिस्तान बनाम यूएई– 23 जुलाई मंगलवार

भारत बनाम नेपाल– 23 जुलाई मंगलवार

बांग्लादेश बनाम मलेशिया– 24 जुलाई बुधवार

श्रीलंका बनाम थाईलैंड– 24 जुलाई बुधवार

पढ़ें :- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरेली जेल किया गया शिफ्ट, कोर्ट ने सात साल की सुनाई थी सजा

सेमीफाइनल 1- 26 जुलाई शुक्रवार

सेमीफाइनल 2- 26 जुलाई शुक्रवार

फाइनल- 28 जुलाई रविवार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...