HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro Tips : महत्वपूर्ण काम के लिए निकलते समय घर से मीठा खाकर निकलें, जानिए किस्मत चमकाने के आसान उपाय

Astro Tips : महत्वपूर्ण काम के लिए निकलते समय घर से मीठा खाकर निकलें, जानिए किस्मत चमकाने के आसान उपाय

पृथ्वी पर जीवन का आधार सूर्य है। सूर्य ऊर्जा का स्रोत है। ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों को राजा कहा गया है। जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो व्यक्ति में आत्‍मविश्‍वास की कमी रहती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro Tips : पृथ्वी पर जीवन का आधार सूर्य है। सूर्य ऊर्जा का स्रोत है। ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों को राजा कहा गया है। जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो व्यक्ति में आत्‍मविश्‍वास की कमी रहती है। जन्मपत्री में सूर्य का कमजोर होना अपयश और मान-हानि का कारण भी बनता है। सूर्य देव को आत्मा, पिता, मान- सम्मान, सफलता, प्रगति एवं सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में उच्च सेवा का कारक ग्रह माना जाता है।वैदिक ज्योतिष में सूर्यदेव का विशेष महत्व है। मान्यता है की सूर्य की उपासना करने से रोगों से मुक्ति मिलती है। सूर्य को मजबूत करने के लिए ज्योतिष में कुछ आसान उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को रोज कर लें तो किस्मत बदलते देर नहीं लगेगी।

पढ़ें :- Astro Money Problems : आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए करें ये उपाय , इस मंत्र के जाप से मिलेगी सफलता

1. प्रात:काल लाल फूल वाले पौधे या पेड़ में पानी डालना कुंडली में सूर्य को मजबूती देता है।

2.इस मंत्र के जाप से सूर्यदेव कृपा करते है। ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते

3.अनुकंपयेमां भक्त्या गृहाणार्घय दिवाकररू।।  तांबे के बर्तन में रखा पानी पिएं।रात में पानी भरकर उसे सिरहाने रखकर सोएं।

4.सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात लाल आसन में बैठकर पूर्व दिशा में मुख करके सूर्य के मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें।

पढ़ें :- Namkaran Muhurat 2025  : शुभ मुहूर्त में नामकरण होने का खास प्रभाव होता है , जानें जनवरी 2025 में महत्वपूर्ण संस्कार की तिथि

5.प्राचीन सूर्य मंदिरों में कोणार्क, मार्तंड और मोढ़ेरा आदि के दर्यान करें।

6.महत्वपूर्ण काम के लिए निकलते समय घर से मीठा खाकर निकलें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...