जीवन जीने की कुछ बुनियादी जरूरत होती है। जिंदगी की राह में चलते हुए कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनकी बुनियादी जरूरतें भी नहीं पूरी हो पाती है।
Astro Tips : जीवन जीने की कुछ बुनियादी जरूरत होती है। जिंदगी की राह में चलते हुए कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनकी बुनियादी जरूरतें भी नहीं पूरी हो पाती है। परिवार की गाड़ी खींचने वाला घर का मुखिया भी घर के सदस्यों की आवश्यकताओं को पूरा न कर पाने पर निराश होता है।
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि कुछ ग्रहों की बाधाएं जिंदगी की गाड़ी के चाल को धीरे कर देती है। अभाव,कमी को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में आसान उपाय बताए है।आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में जो जिंदगी के अभावों को दूर करती है।
1.तिलक लगाने के बाद अक्षत लगाया जाता है। ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है।
2.अक्षत लगा कर कुंडली में चंद्रमा की स्थिति को मजबूत कर सकते हैं।जिससे वह शुभ फल देने लगते हैं।
3.सोमवार के दिन आधा किलो चावल शिवलिंग के पास बैठकर एक-एक मुट्ठी चढ़ाएं।धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
4.टूटे हुए चावल किसी भी देवी-देवता पर नहीं चढ़ाने चाहिए।
5.मीठे चावल बनाकर कौवों को खिलाने से नौकरी व व्यवसाय में हो रही समस्याओं का अंत हो जाएगा
6.रुके हुए कार्य को बनाने के लिए चावल की खीर रोटी के साथ अमावस्या के दिन कौवों को खिला दें। अटके हुए कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे
7.यदि चंद्रमा शुभ फल नहीं दे रहा है तो अपनी माता से एक मुट्ठी भर चावल विधिपूर्वक दान में ले लें।