HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Atal Bihari Birth Anniversary: पीएम मोदी-शाह समेत कई दिग्गजों ने समाधि स्थल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Birth Anniversary: पीएम मोदी-शाह समेत कई दिग्गजों ने समाधि स्थल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी (PM Modi) ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) के समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी, उन्ह श्रद्धांजलि देने अटलजी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व पीएम को पुष्प अर्पित किए।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) के समाधि स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी, उन्ह श्रद्धांजलि देने अटलजी की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व पीएम को पुष्प अर्पित किए।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

आपको बता दें, पीएम मोदी (PM Modi) के साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, भाजपा प्रमुख जे.पी.नड्डा (BJP chief JP Nadda), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सहित कई नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) को श्रद्धांजलि दी है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। अटल जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को सशक्त और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।’

अमित शाह ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा कि, ‘मां भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी। ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें चरणवंदन।’

पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने Koo एप पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि, ‘भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, युगद्रष्टा, ओजस्वी वक्ता, महान राजनेता, भाजपा के पितृ पुरुष, ’भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। आपका ऋषि तुल्य जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा-दीप है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...