अगर तीनों हत्यारों ने खुद इसे अंजाम दिया तो उन्होंने कैसे प्लान बनाया? तीनों की मुलाकात कहां हुई थी और कब इन्होंने अतीक और अशरफ को मारने का फैसला लिया? जिस जिगाना मेड पिस्टल से अतीक और अशरफ को मारा गया वो हत्यारों के पास कहां से आया?
Atiq-Ashraf Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की बीती देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद हत्यारों ने सरेंडर कर दिया। ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर अतीक और अशरफ की हत्या के पीछे कोई साजिशकर्ता तो नहीं है, जो पूरे योजनाबद्ध तरीके से वारदात कराई। ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि तीनों हत्यारे अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे।
ऐसे में क्या इस पूरी वारदात के पीछे किसी और का हाथ है? हालांकि, अगर तीनों हत्यारों ने खुद इसे अंजाम दिया तो उन्होंने कैसे प्लान बनाया? तीनों की मुलाकात कहां हुई थी और कब इन्होंने अतीक और अशरफ को मारने का फैसला लिया? जिस जिगाना मेड पिस्टल से अतीक और अशरफ को मारा गया वो हत्यारों के पास कहां से आया?
जांच के लिए तीन सदस्यी न्यायिक आयोग गठित
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी सरकार ने जांच के लिए तीन सदस्यी न्यायिक आयोग गठित किया है। ये आयोग दो महीने में जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। समिति की अध्यक्षता इलाहाबाद एचसी के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी करेंगे, जिसमें सेवानिवृत्त IPS अधिकारी सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी शामिल हैं। बता दें कि, अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रदेश में सियासत भी तेज हो गयी है। विपक्षी पार्टियों की तरफ से ताबड़तोड़ हमले बोले जा रहे हैं।
अतीक अशरफ का पोस्टमार्टम शुरू
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव का पोस्टमार्टम शुरू हो चुका है। बहनोई और चचेरे भाई को शव सौंपा जाएगा। घटना स्थल से पुलिस ने जिगाना पिस्टल बरामद की है। जिगाना पिस्टल प्रतिबंधित है। शूटर सनी का किसी बड़े गैंग से तार जुड़े होने की आशंका है।
अतीक और अशरफ को आज ही दफनाया जाएगा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा कड़ी की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में सीआरपीसी की धारा-144 लागू की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अतीक और अशरफ को आज ही दफनाया जाएगा। कसारी मसारी कब्रिस्तान में दोनों को दफनाया जाएगा।