टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर देशवासियों को बधाई दी है। सचिन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'भारत हमेशा सर आंखों पर।
Independence day 2021: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर(Sachin) ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर देशवासियों को बधाई दी है। सचिन ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत हमेशा सर आंखों पर। मैंने हमेशा ही तिरंगे वाले हेल्मेट(helmet) को शान से पहना है और यह मुझे हमेशा ही याद दिलाता रहा कि मैं किस वजह से फील्ड(field) पर उतरा हूं। 75वें स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।’
सचिन के अलावा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग ने भी फैन्स(fans) को स्वतंत्रता दिवस पर विश किया। वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी के डांस वीडियो को शेयर कर पूरे देश को स्वतंत्रता दिवस की खास अंदाज में बधाई दी। इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी हिंदी में ट्वीट(Twit) करते हुए भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
On our 75th Independence Day, remembering the valiant struggle of all those who fought for the independence of our great nation 🙏🏻 Freedom is precious, let’s respect and enjoy it responsibly. Jai Hind 🇮🇳 #HappyIndependenceDay2021 pic.twitter.com/fNhXHa4OZ9
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 15, 2021
पढ़ें :- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी,पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म
भारत हमेशा सर आँखों पर!
I have always worn the 🇮🇳 flag on my helmet with pride and it always reminded me why I stepped on the field.
Wish a very Happy 75th #IndependenceDay to all the Indians across the globe.
Jai Hind! pic.twitter.com/9XwUmau31O
पढ़ें :- Mike Tyson vs Jake Paul Fight : बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन को 27 वर्षीय जेक पॉल ने हराया , जीते ₹338 करोड़
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2021
भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस साल कई त्रासदियों का सामना करना पड़ा है लेकिन हम और भी मजबूत होकर वापस आएंगे। मैं आप सभी को याद करता हूं और जल्द ही फिर से आने का इंतजार नहीं कर सकता।
लव
KP 🇮🇳— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) August 15, 2021