दुनिया भर में कोरोना के रोकथम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। देश अपने नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
Austria Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना के रोकथम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। देश अपने नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस बीच यूरोपीय देशों में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। कुछ देशों में तो यह उनका भी हो रहा है, जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। लेकिन जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है, वे सरकारों के लिए परेशानी बन रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रिया ने इन लोगों के लिए कड़े कदम उठाए हैं।
ऑस्ट्रिया ने घोषणा की है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनके लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। ऐसे लोगों के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। वहीं जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है, उनके लिए कई सारी सुविधाओं की घोषणा की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोग सिर्फ डॉक्टर से मिलने और जरूरी सामान लेने के लिए ही बाहर निकल सकेंगे।