HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News – Honda Unicorn 2023 होंडा यूनिकॉर्न लॉन्च, जानें इस मोटरसाइकिल से होगा मुकाबला

Auto News – Honda Unicorn 2023 होंडा यूनिकॉर्न लॉन्च, जानें इस मोटरसाइकिल से होगा मुकाबला

रफ्तार की दुनिया में दमदार सवारी पेश करने वाली होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल का 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News- Honda Unicorn 2023 : रफ्तार की दुनिया में दमदार सवारी पेश करने वाली होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल का 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है। बाजार में इस बाइक का मुकाबला मुकाबला Bajaj Pulsar 150, TVS Apache RTR 160 2V और Bajaj Pulsar N150 से है। मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी द्वारा इस बाईक पर  10 साल का वारंटी पैकेज दिया जा रहा है, जिसमें मानक के रूप में 3 साल की वारंटी और वैकल्पिक विस्तारित वारंटी के रूप में 7 साल की वारंटी शामिल है।

पढ़ें :- Triumph Daytona 660 : ट्रायम्फ डेटोना 660 डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हुई , इस समय हो सकती है लॉन्च

किक स्टार्ट के साथ सेल्फ स्टार्टर
2023 होंडा यूनिकॉर्न 160cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से संचालित है जो 7,500 आरपीएम पर 13.27 बीएचपी आउटपुट और 5,500 आरपीएम पर 14.58 एनएम का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। मोटरसाइकिल पर इंजन को पांच-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक किक स्टार्ट के साथ सेल्फ स्टार्टर विकल्प के साथ भी आती है।

नया कलर वेरिएंट
होंडा ने 2023 होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल के साथ एक नया कलर वेरिएंट जोड़ा है – पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम जो पर्ल इग्नियस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक कलर वेरिएंट में मिलती है।

हाइड्रोलिक मोनोशॉक
2023 होंडा यूनिकॉर्न मोटर बाइक में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स द्वारा सस्पेंड डायमंड-टाइप फ्रेम और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, मोटरसाइकिल के फ्रंट में 240 मिमी डिस्क और पीछे 130 मिमी ड्रम है।

ट्यूबलेस टायर्स
2023 Honda Unicorn में सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) है। यह ट्यूबलेस टायर्स में लिपटे 18 इंच के अलॉय व्हील्स पर बैठता है।

पढ़ें :- Kawasaki Offer : कावासाकी इंडिया ने बाइक्स पर  दिया शानदार ऑफर, बचत का उठाएं लाभ

स्मोक्ड स्क्रीन और क्रोम गार्निश के साथ फ्रंट में चौड़ा कवर है. मोटरसाइकिल के बड़े टैंक पर 3डी होंडा विंग का निशान है, जिसमें अधिकतम 13 लीटर गैसोलीन रखा जा सकता है। इसमें इंजन स्टॉप स्विच भी मिलता है। 2023 होंडा यूनिकॉर्न इस सेगमेंट की बाइक्स जिनसे इसका मुकाबला है, उनमें इसका वजन सबसे कम है यानी यह सबसे हल्की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...