HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा के दिन होटलों की प्री-बुकिंग से जुड़ी आई अहम जानकारी, जानिए

Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा के दिन होटलों की प्री-बुकिंग से जुड़ी आई अहम जानकारी, जानिए

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर के गर्भगृह के निर्माण का काम पिछले काफी समय से तेजी से चल रहा है और अब ये अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। वहीं, इस दौरान अयोध्या में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की बात कही जा रही है। इसको लेकर लोगों ने पहले से ही रूकने के लिए होटल में कमरे की बुकिंग की थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर के गर्भगृह के निर्माण का काम पिछले काफी समय से तेजी से चल रहा है और अब ये अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। वहीं, इस दौरान अयोध्या में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की बात कही जा रही है। इसको लेकर लोगों ने पहले से ही रूकने के लिए होटल में कमरे की बुकिंग की थी।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य

अब खबर आ रही है कि जिन लोगों ने होटल में कमरों की बुकिंग करा ली है उन्हें बुकिंग कैंसिल करानी पड़ेगी। 22 जनवरी और उससे एक दो दिन आगे-पीछे सिर्फ उन्हीं लोगों के ठहरने का इंतजाम रहेगा, जो ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रित हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से यहां के होटलों के 90 फीसदी कमरों की ऑनलाइन बुकिंग मेक माई ट्रिप, गोआईबीबो व यात्रा डॉट कॉम जैसे एप, पोर्टल व वेबसाइट से हुई है।

फिलहाल स्थानीय होटल संचालकों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख के लिए होटल के कमरों की ऑफलाइन बुकिंग बंद कर दी है। इन्हें अब राम मंदिर ट्रस्ट, प्रशासन व पुलिस की नई गाइडलाइन आने का इंतजार है। सीएम योगी ने बृहस्पतिवार को यहां समीक्षा बैठक के दौरान कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन वही लोग अयोध्या में आ सकेंगे, जिनके पास निमंत्रण पत्र है। या जो सरकारी ड्यूटी पर तैनात हैं। इनके अलावा अन्य के आने पर रोकथाम की जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...