HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayushman Yojana : आयुष्‍मान योजना में अब बड़े बदलाव की तैयारी,’मिडिल क्‍लास’ को भी मुफ्त इलाज, करोड़ों लोगों को होगा फायदा

Ayushman Yojana : आयुष्‍मान योजना में अब बड़े बदलाव की तैयारी,’मिडिल क्‍लास’ को भी मुफ्त इलाज, करोड़ों लोगों को होगा फायदा

आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य (Ayushman) योजना को लागू हुए 5 साल बीत चुके हैं। अब तक देश में करीब 10 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिल चुका है। 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली यह योजना गरीब तबके के लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। लिहाजा सरकार ने 5 साल बीतने के बाद योजना में बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य (Ayushman) योजना को लागू हुए 5 साल बीत चुके हैं। अब तक देश में करीब 10 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिल चुका है। 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली यह योजना गरीब तबके के लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। लिहाजा सरकार ने 5 साल बीतने के बाद योजना में बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है। आने वाले समय में आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) का दायरा और इसके पैकेज सिस्‍टम को पूरी तरह बदल दिया जाएगा। इसके तहत माना जा रहा है कि एक तय उम्र सीमा के बाद अमीर-गरीब सभी को इसका फायदा दिया जाएगा।

पढ़ें :- Good News : आयुष्मान योजना में अब हादसे में घायलों को भी मिलेगा डेढ़ लाख तक मुफ्त इलाज

बता दें कि केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने योजना में और सुधार करने की वकालत की है। इसके लिए नीति आयोग के सदस्‍य (स्‍वास्‍थ्‍य) डॉ वीके पॉल (NITI Aayog member (Health) Dr VK Paul) की अध्‍यक्षता में एक समिति भी बनाई गई थी। यह समिति जल्‍द ही अपनी रिपोर्ट और सिफारिशें स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को सौंप देगी और उसके आधार पर ही योजना में बदलाव का खाका तैयार किया जाएगा। अनुमान है कि समिति जल्‍द ही अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है।

क्‍या-क्‍या बदलने की तैयारी?

कयास लगाए जा रहे कि आयुष्‍मान योजना (Ayushman Yojana) के तहत अब देश के ज्‍यादा से ज्‍यादा अस्‍पतालों को जोड़ा जाएगा। इसमें छोटे शहरों के अस्‍पताल भी शामिल होंगे, ताकि लोगों को इलाज की सुविधा जल्‍दी मिल सके। इसके अलावा योजना के पैकेज सिस्‍टम में भी सुधार की तैयारी है। अभी योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा, लेकिन इसका दायरा भी बढ़ाया जा सकता है। कयास तो यह भी लगाए जा रहे कि इस दायरे को 7 से 10 लाख तक किया जा सकता है।

जल्‍दी होगा बिलों का भुगतान
योजना के तहत अस्‍पतालों के बिलों का भुगतान जल्‍दी कराने के लिए भी नया सिस्‍टम विकसित किया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा कि किस तरह का पेमेंट सिस्‍टम विकसित किया जाए, जो आसानी से बिलों का निपटारा कर सके। इसके अलावा योजना का दायरा बढ़ाने जैसे मुद्दों पर भी बातचीत चल रही है।

पढ़ें :- Reliance Industries 47th AGM : मुकेश अंबानी बोले-मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति का कोई महत्व नहीं है...

70 साल से ऊपर के सभी लोगों का लाभ

योजना में सबसे बड़ा बदलाव बुजुर्गों के लिए होने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को इस योजना के तहत लाया जाएगा। इसका मकसद बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है। लिहाजा इसमें इनकम के बजाए सिर्फ उम्र के आधार पर इलाज देने का बड़ा बदलाव हो सकता है। तब इसका फायदा मध्‍य वर्ग के बुजुर्गों को भी मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...