Ghaziabad Crime News: यूपी के गाजियाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर अपनी कनपटी से सटाकर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना नंदग्राम क्षेत्र राधाकुंज कॉलोनी की बतायी जा रही है। जहां पर कुलदीप त्यागी ने बुधवार की सुबह यह खौफनाक कदम उठाया। वहीं, दंपत्ती के शवों के पास मिले एक सुसाइड नोट में चौंकाने वाला खुलसा हुआ है।
Ghaziabad Crime News: यूपी के गाजियाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर अपनी कनपटी से सटाकर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना नंदग्राम क्षेत्र राधाकुंज कॉलोनी की बतायी जा रही है। जहां पर कुलदीप त्यागी ने बुधवार की सुबह यह खौफनाक कदम उठाया। वहीं, दंपत्ती के शवों के पास मिले एक सुसाइड नोट में चौंकाने वाला खुलसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिहानी इलाके में रहने वाले 47 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप त्यागी को कैंसर था। कुलदीप त्यागी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर अपनी 45 वर्षीय पत्नी नीशू त्यागी की हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने खुद भी को गोली मार ली। घटना के वक्त परिवार के बाकी लोग ऊपर के कमरे में थे।
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि राधाकुंज कॉलोनी निवासी कुलदीप त्यागी (47) और उनकी पत्नी नीशू त्यागी का शव कमरे में मिले है। नीशू के माथे में गोली लगी थी और कुलदीप त्यागी की कनपटी पर गोली लगी मिली। कमरा अंदर से बंद था। सूचना पर पहुंची पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई। दोनों को मरियम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दंपत्ती को मृत घोषित कर दिया।
पूनम मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर कैंसर की बीमारी से पीड़ित है जिसका उसके घरवालों को पता नहीं है। वह नहीं चाहता कि उसके इलाज पर पैसे खर्च हों, इसलिए वह ख़ुद की और पत्नी की जान ले रहा है। पुलिस फिलहाल सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है।