HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कमरतोड़ महंगाई ही असली मुद्दा, बेतहाशा लूट, फ़िर मामूली चुनावी छूट से काम नहीं चलेगा: मल्लिकार्जुन खरगे

कमरतोड़ महंगाई ही असली मुद्दा, बेतहाशा लूट, फ़िर मामूली चुनावी छूट से काम नहीं चलेगा: मल्लिकार्जुन खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर लिखा कि, ये कैसा "अमृत काल"? जिसमें महंगाई ने बनाया जनता को कंगाल। हाल ही में प्रकाशित कुछ ताज़ा रिपोर्ट्स कहती हैं -देश के 74% लोग स्वस्थ आहार का खर्च नहीं जुटा सकते। पिछले 5 सालों में एक आम थाली के दाम में 65% की बढ़ोतरी हुई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार लागू महंगाई की मार, देश का हर वर्ग झेल रहा है इसीलिए जनता को रोज़ाना नए शगूफ़े परोसे जा रहें हैं। बेतहाशा लूट, फ़िर मामूली चुनावी छूट से काम नहीं चलेगा।

पढ़ें :- एमपी की मोहन सरकार फिर लेगी कर्ज, कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना 

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट कर लिखा कि, ये कैसा “अमृत काल”? जिसमें महंगाई ने बनाया जनता को कंगाल। हाल ही में प्रकाशित कुछ ताज़ा रिपोर्ट्स कहती हैं -देश के 74% लोग स्वस्थ आहार का खर्च नहीं जुटा सकते। पिछले 5 सालों में एक आम थाली के दाम में 65% की बढ़ोतरी हुई। ₹200 सब्सिडी के बावजूद, उज्ज्वला योजना के चार लाभार्थियों में से एक ने पिछले साल शून्य या एक ही LPG सिलेंडर रिफिल लिया।

इसके साथ ही कहा, बेतहाशा लूट, फ़िर मामूली चुनावी छूट से काम नहीं चलेगा। मोदी सरकार लागू महंगाई की मार, देश का हर वर्ग झेल रहा है इसीलिए जनता को रोज़ाना नए शगूफ़े परोसे जा रहें हैं। कमरतोड़ महंगाई ही असली मुद्दा है और हम भारत के लोग इसपर लगातार सवाल करते रहेंगे। भाजपा निर्मित महंगाई को हराकर, INDIA जीतेगा।

पढ़ें :- राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिया कड़ा संदेश, बोले-'जब तक हम अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं करेंगे, जनता चुनाव नहीं जिताएगी', वोट भी...

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...