HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Badass Ravi Kumar’ Teaser Release: स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं हिमेश रेशमिया, धांसू रोल में आये नजर

‘Badass Ravi Kumar’ Teaser Release: स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं हिमेश रेशमिया, धांसू रोल में आये नजर

सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' का टीजर रिलीज (Teaser release of 'Bads Ravi Kumar') कर दिया गया है। रिलीज हुए फिल्म के टीजर में आप देख सकते हैं कि, हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) जमकर एक्शन सीन करते नजर आ रहै हैं और उनकी डायलॉग डिलीवरी (Dialogue Delivery) भी काफी खतरनाक दिखाई दे रही है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Badass Ravi Kumar’ Teaser Release: सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ का टीजर रिलीज (Teaser release of ‘Bads Ravi Kumar’) कर दिया गया है। रिलीज हुए फिल्म के टीजर में आप देख सकते हैं कि, हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) जमकर एक्शन सीन करते नजर आ रहै हैं और उनकी डायलॉग डिलीवरी (Dialogue Delivery) भी काफी खतरनाक दिखाई दे रही है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

आपको  बता दें, हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) इस फिल्म में 10 विलेन से लड़ते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

फिल्म के टीजर की शुरुआत दमदार डायलॉग (Dialogue Delivery) से होती है। जिसमें हिमेश कहते हैं कि, 50 कोस दूर जब कोई अपनी हरामीगिरी दिखाता है, तो उसके अंटर पंटर बोलते हैं सुधर जा नहीं तो रविकुमार आ जाएगा।


टीजर की शुरुआत होती है हिमेश के डायलॉग से। बता दें, फिल्म को हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और म्यूजिक और स्टोरी भी हिमेश रेशमिया की है। और ये फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...