सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' का टीजर रिलीज (Teaser release of 'Bads Ravi Kumar') कर दिया गया है। रिलीज हुए फिल्म के टीजर में आप देख सकते हैं कि, हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) जमकर एक्शन सीन करते नजर आ रहै हैं और उनकी डायलॉग डिलीवरी (Dialogue Delivery) भी काफी खतरनाक दिखाई दे रही है।
‘Badass Ravi Kumar’ Teaser Release: सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ का टीजर रिलीज (Teaser release of ‘Bads Ravi Kumar’) कर दिया गया है। रिलीज हुए फिल्म के टीजर में आप देख सकते हैं कि, हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) जमकर एक्शन सीन करते नजर आ रहै हैं और उनकी डायलॉग डिलीवरी (Dialogue Delivery) भी काफी खतरनाक दिखाई दे रही है।
आपको बता दें, हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) इस फिल्म में 10 विलेन से लड़ते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
फिल्म के टीजर की शुरुआत दमदार डायलॉग (Dialogue Delivery) से होती है। जिसमें हिमेश कहते हैं कि, 50 कोस दूर जब कोई अपनी हरामीगिरी दिखाता है, तो उसके अंटर पंटर बोलते हैं सुधर जा नहीं तो रविकुमार आ जाएगा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
टीजर की शुरुआत होती है हिमेश के डायलॉग से। बता दें, फिल्म को हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और म्यूजिक और स्टोरी भी हिमेश रेशमिया की है। और ये फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी।