HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. जुलाई में 44% बढ़ी बजाज ऑटो की बिक्री (Bajaj-auto)

जुलाई में 44% बढ़ी बजाज ऑटो की बिक्री (Bajaj-auto)

बजाज ऑटो (Bajaj-auto) ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि इस साल जुलाई में घरेलू बिक्री 1,67,273 इकाई रही, जो 1,58,976 इकाई थी।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

दो अगस्त को बजाज ऑटो (Bajaj-auto) ने सोमवार को कहा कि जुलाई 2021 में उसकी कुल बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 3,69,116 इकाई हो गई।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 2,55,832 यूनिट्स की बिक्री की थी।

बजाज ऑटो (Bajaj-auto) ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि इस साल जुलाई में घरेलू बिक्री 1,67,273 इकाई रही, जो 1,58,976 इकाई थी।

पिछले साल जुलाई में बेची गई 2,38,556 इकाइयों की तुलना में कुल मोटरसाइकिल बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 3,30,569 इकाई रही।

कंपनी ने कहा कि कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोगुनी से अधिक 38,547 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 17,276 इकाई थी।

पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर

जुलाई में भी निर्यात दोगुना से अधिक 201,843 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 96,856 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...