HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bajrang Dal worker murder: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव बढ़ा, कर्नाटक के मंत्री बोले-गुंडों ने मार डाला

Bajrang Dal worker murder: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव बढ़ा, कर्नाटक के मंत्री बोले-गुंडों ने मार डाला

कर्नाटक  (Karnataka) में हिजाब विवाद के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद वहां पर बवाल मच गया है। इसको लेकर वहां पर धारा 144 लागू कर दी गई है। इस बीच कर्नाटक सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा (Minister KS Eshwarappa) के एक बयान ने इस मामले को और ज्यादा हवा दे दी है। मंत्री ईश्वरप्पा (Minister KS Eshwarappa) ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के बयान पर टिप्पणी करते हुए आरोप लगाया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या में गुंडे शामिल थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bajrang Dal worker murder: कर्नाटक  (Karnataka) में हिजाब विवाद के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद वहां पर बवाल मच गया है। इसको लेकर वहां पर धारा 144 लागू कर दी गई है। इस बीच कर्नाटक सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा (Minister KS Eshwarappa) के एक बयान ने इस मामले को और ज्यादा हवा दे दी है। मंत्री ईश्वरप्पा (Minister KS Eshwarappa) ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के बयान पर टिप्पणी करते हुए आरोप लगाया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या में गुंडे शामिल थे।

पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं

उन्होंने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पर गुंडों को उकसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हत्या में गुंडे शामिल थे। यह सब कुछ डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के हालिया बयान के कारण हुआ है। उन्होंने कहा था कि, राष्ट्रीय ध्वज की जगह भगवा ध्वज फहराया गया। डीके ने गुंडों को उकसाया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बता दें कि, कांग्रेस नेता ने हाल में कहा था कि शिवमोगा के एक कॉलेज में तिरंगा उतारकर भगवा ध्वज लगाया गया था। एक वीडियो में ये सब सामने आया था। हालांकि, वीडियो में तिरंगा उतारते हुए नहीं दिखा गया। मंत्री का आरोप है कि कांग्रेस नेता के बयान के बाद गुंडों को हत्या के लिए उकसाया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...