HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Karnataka : हिजाब विरोधी पोस्ट लिखने वाले बजरंग दल कार्यकर्ता की शिवमोगा में हत्या, धारा 144 लागू

Karnataka : हिजाब विरोधी पोस्ट लिखने वाले बजरंग दल कार्यकर्ता की शिवमोगा में हत्या, धारा 144 लागू

हिजाब (Hijab) को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब स्थिति हिंसा तक पहुंच गई है। कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamoga) में एक 23 साल के युवक की हत्या कर दी गई है। इसके बाद यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है और धारा 144 लागू (Section 144 Imposed) है। जानकारी के मुताबिक बजरंगदल का कार्यकर्ता (Bajrang Dal Worker) का नाम हर्ष था। राज्य के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र (Home Minister Araga Janendra) ने जिले के स्कूल व कॉलेजों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

शिवमोगा। हिजाब (Hijab) को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब स्थिति हिंसा तक पहुंच गई है। कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamoga) में एक 23 साल के युवक की हत्या कर दी गई है। इसके बाद यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है और धारा 144 लागू (Section 144 Imposed) है। जानकारी के मुताबिक बजरंगदल का कार्यकर्ता (Bajrang Dal Worker) का नाम हर्ष था। राज्य के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र (Home Minister Araga Janendra) ने जिले के स्कूल व कॉलेजों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

उन्होंने कहा कि 4 से 5 युवकों ने हर्ष की हत्या की है। अब तक इस घटना के पीछे किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है। कर्नाटक पुलिस की मानें तो शिवमोगा जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति कंट्रोल में है। हालांकि कुछ लोगों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया है। जिले के सीगेहट्टी इलाके में कई लोगों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी, जिन्हें बुझाने का काम जारी है। इस घटना ने हिजाब विवाद से पहले ही बढ़े राज्य के राजनीतिक पारे को और चढ़ा दिया है।

हिजाब विरोध में लिखी थी सोशल मीडिया पोस्ट

पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 9 बजे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इसके बाद तनाव बढ़ गया है। शिवमोगा शहर के कई इलाकों में उपद्रव हुए और गाड़ियों में आग लगा दी गई। पुलिस हिजाब विवाद से इस मामले को जोड़कर इसलिए देख रही है, क्योंकि युवक ने कुछ दिन पहले ही फेसबुक पर इससे संबंधित एक पोस्ट लिखी थी। इस पोस्ट में उसने हिजाब का विरोध किया था और भगवा गमछे का समर्थन किया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।

हिजाब का विरोध कर रहा है बजरंग दल

पढ़ें :- PM मोदी ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, बोले- फर्जी कहानियों का सच सामने आ ही जाता है...

बता दें कि कर्नाटक के उडुपी के कॉलेज से शुरू विवाद हुआ था। वहीं कर्नाटक के कोपा में स्कारी स्कूल में छात्रों ने भगवा गमछा लेकर हिजाब का विरोध किया था। बताया गया कि स्कूल प्रशासन ने ही भगवा पहनने की अनुमति दी थी। बजरंगदल इस मामले में काफी ऐक्टिव है। बजरंग दल के कर्नाटक संयोजक सुनील केआर ने इसे जिहाद बताया था। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन भी किए।

बॉलीवुड तक भी पहुंची हिजाब विवाद की आंच
हिजाब विवाद पहले तो सियासत में पहुंचा। इसके बाद अब इसकी एंट्री बॉलीवुड में भी हो चुकी है। पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम ने इसको लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर हिजाब का समर्थन किया। उन्होंने लिखा कि यह केवल शौक नहीं है बल्कि अल्लाह के द्वारा दिया गया दायित्व है जिसे लोगों को निभाना है। जायरा ने कहा कि मैं भी एक महिला हूं और हिजाब पहनती हूं। किसी की धार्मिक परंपराओं पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...