जिले की नगर पंचायत रेवती (Nagar Panchayat Revati) में मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधा कैम्प (Free Health Facility Camp) के समापन दिवस के दिन रेवती के 2500 से ज़्यादा मरीज़ों ने निशुल्क जांच के साथ-साथ मुफ्त दवा का लाभ लिया।
बलिया। जिले की नगर पंचायत रेवती (Nagar Panchayat Revati) में मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधा कैम्प (Free Health Facility Camp) के समापन दिवस के दिन रेवती के 2500 से ज़्यादा मरीज़ों ने निशुल्क जांच के साथ-साथ मुफ्त दवा का लाभ लिया। जुलाई के पहले सप्ताह के अंतिम दिन राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन (Rajesh Singh Dayal Foundation) द्वारा मुफ़्त स्वास्थ मेगा कैम्प में बड़ी संख्या लोग पहुंचे। लोगों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में इसे जारी रखने का अनुरोध किया।
कैम्प समापन के दिन पूर्व चेयरमैन ज़िला सहकारी बैंक बलिया अशोक कुमार पाठक भी मौजूद रहे। उन्होंने राजेश सिंह दयाल द्वारा के इस पहल की सराहना की एवं लखनऊ से मंगाई जांच मशीनों का मुआइना भी किया। चंदन हॉस्पिटल लखनऊ के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में चंदन हॉस्पिटल के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने उत्सुकता से हिस्सा लिया। जिनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पे डॉ. साक्षी पांडेय, एमडी मेडिसिन के तौर पर डॉ. देबब्रत मिश्रा, बच्चा रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. चंद्रमनी, श्वास रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. दीपेन प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।
कैम्प के संचालन हेतु प्रमुख सहयोग शांति हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. आर बी एन पांडेय, डॉ. अभय तिवारी, भोला ओझा एवं अप सभापति साधन सहकारी समिति डुमरिया के मिथलेश कुमार पटेल जी ( मिट्ठू) का रहा।