HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Bani Sandhu Saree Pic: बानी संधू ने साड़ी में शेयर की हॉट तस्वीरें, तस्वीरें हुई वायरल

Bani Sandhu Saree Pic: बानी संधू ने साड़ी में शेयर की हॉट तस्वीरें, तस्वीरें हुई वायरल

पंजाबी गायिका और अभिनेत्री बानी संधू संगीत जगत की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। अपनी पहली फिल्म ‘मेडल’ से सुर्खियों में रहने वाली बानी हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। आपको बता दें, बानी संधू ने इन दिनों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तहलका मचा रखा है. आपको बता दें कि सिंगर आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bani Sandhu Saree Pic: पंजाबी गायिका और अभिनेत्री बानी संधू (Bani Sandhu) संगीत जगत की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। अपनी पहली फिल्म ‘मेडल’ से सुर्खियों में रहने वाली बानी हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

आपको बता दें, बानी संधू (Bani Sandhu) ने इन दिनों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तहलका मचा रखा है. आपको बता दें कि सिंगर आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

खास बात यह है कि बानी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह हर दिन नए स्टाइल और लुक से तहलका मचा रही हैं. इस बीच बानी संधू (Bani Sandhu)का सफेद साड़ी में कातिलाना लुक देख उनके फैंस अपना दिल हार बैठे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि इन तस्वीरों को विपुलशर्माफोटोग्राफी इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया है. जिसमें कविता के अंदाज ने हर किसी का मन मोह लिया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बानी संधू ने लिखा, अब ऐ या ना ऐ, चलो यहां पूछते हैं… किया चाहती है उन की नजर चलो पूछते हैं.

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें

एक फैन ने बानी संधू की तारीफ करते हुए कमेंट किया और लिखा, बानी जी आप आज बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो बानी संधू हाल ही में फिल्म मदाल में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी जय रंधावा के साथ काफी पॉपुलर रही.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...