HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bank holidays september 2022 : सितंबर में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, आप भी अपने काम की लिस्ट बना लें

Bank holidays september 2022 : सितंबर में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, आप भी अपने काम की लिस्ट बना लें

सितंबर माह  में अगर आपको आने वाले दिनों में अपना बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो आप इसकी एक लिस्ट बना लें।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bank holidays september 2022: सितंबर माह  में अगर आपको आने वाले दिनों में अपना बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो आप इसकी एक लिस्ट बना लें। सितंबर माह में कई त्योहार  पड़ रहे है। इस दौरान बैंक में काम काज बन्द रहेगे। आपको बता दें कि सितंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंक की  छुट्टियों में त्योहार, दूसरा चौथा शनिवार और रविवार शामिल हैं। बैंक की छुट्टियों के दिन उन दिनों पर ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। आइये जानते है सितंबर के महीने में बैंक कितने और कौन-कौन से दिन बंद रहेंगे।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'

Bank holidays september 2022
1 सितंबर (गुरुवार): गणेश चतुर्थी दूसरे दिन (पणजी)
6 सितंबर (मंगलवार): कर्मा पूजा (रांची)
7 सितंबर (बुधवार): पहली ओणम (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम)
8 सितंबर (गुरुवार): थिरुवोणम (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम)
9 सितंबर (शुक्रवार): इन्द्रजात्रा (गंगटोक)
10 सितंबर (शनिवार): श्री नरवाना गुरु जयंती (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम)
21 सितंबर (बुधवार): श्री नारायणा गुरू समाधि दिवस (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम)
26 सितंबर (सोमवार): नवरात्रि स्थापना (जयपुर)
10 सितंबर को, देश के दूसरे भागों में भी दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. वहीं, देश में सभी बैंक 11 सितंबर (रविवार), 18 सितंबर (रविवार), 24 सितंबर (दूसरा शनिवार) और 25 सितंबर (रविवार) को भी बंद रहेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...