बाराबंकी जिले में किसान पथ पर दिल्ली से बहराइच जा रही बस और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में सीधे टक्कर हो गई।
बाराबंकी। बाराबंकी जिले में किसान पथ पर दिल्ली से बहराइच जा रही बस और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में सीधे टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 9 बस यात्रियों की मौत तथा 27 लोगो के घायल होने की सूचना है। घायल यात्रियों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर(Trama center) रेफर कर दिया गया है।
गुरुवार की भोर में करीब 5:30 बजे दिल्ली से बहराइच जा रही टूरिस्ट बस जैसे ही देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ(Kisan path) पर बबुरी गांव के पास पहुंची। सामने से आ रहा एक ट्रक अचानक बेकाबू होकर उससे टकरा गया।
टक्कर के दौरान रफ्तार इतनी तेज थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना की सूचना पाते ही भारी संख्या में पुलिस बल (Police force) और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा। बस और ट्रक को काटकर घायलों को निकाला गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक जताते हुए मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।