HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. मोबाइल में Game खेलने पर नहीं होगी बैट्री गर्म, Realme ला रहा है खास किट

मोबाइल में Game खेलने पर नहीं होगी बैट्री गर्म, Realme ला रहा है खास किट

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन समेत रात में मोशन डिटेक्ट कर खुद जलने वाली Night Light और मोबाइल गेमिंग करने वालों के लिए रियलमी प्रो गेमिंग किट वाला फोन रियल मी ने लांच किया है। कंपनी ने नार्जो 30 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किये है। मोबाइल पर जमकर गेमिंग करने वालों के लिए रियलमी प्रो गेमिंग किट लॉन्च की है। इसमें कूलिंग बैक क्लिप, मोबाइल गेम कंट्रोलर और फिंगर स्लीव शामिल हैं।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

तीनों की कीमत क्रमश: 1799 रुपये, 999 रुपये और 129 रुपये है। कूलिंग बैक क्लिप का काम आपको स्मार्टफोन को ठंडा बनाए रखना है, जबकि गेम कंट्रोलर का इस्तेमाल आप गेम खेलने के लिए कर सकते हैं। इसी तरह फिंगर स्लीव को हाथ के अंगुठों में ज्यादा तेजी से गेम खेल सकेंगे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...