HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BBD यूनिवर्सिटी की छात्रा की गोली मारकर हत्या, आधी रात को दोस्त के फ्लैट में चल रही थी शराब पार्टी

BBD यूनिवर्सिटी की छात्रा की गोली मारकर हत्या, आधी रात को दोस्त के फ्लैट में चल रही थी शराब पार्टी

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ में BBD यूनिवर्सिटी (BBD University) की छात्रा निष्ठा तिवारी (Student Nishtha Tiwari) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि चिनहट इलाके के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट (Dayal Residency Apartment) के फ्लैट में बुधवार देर रात दारू पार्टी हुई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ में BBD यूनिवर्सिटी (BBD University) की छात्रा निष्ठा तिवारी (Student Nishtha Tiwari) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि चिनहट इलाके के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट (Dayal Residency Apartment) के फ्लैट में बुधवार देर रात दारू पार्टी हुई थी। इसी दौरान संदिग्ध हालात में गोली चली। इसके बाद साथी गंभीर हालत में छात्रा निष्ठा को लोहिया अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर हरदोई से चिनहट थाने पहुंचे पिता ने दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?

मौके से छात्र आदित्य पाठक (Aditya Pathak) सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। छात्रा निष्ठा तिवारी (20) बीबीडी (BBD)  से बीकॉम ऑनर्स (B.Com Hons.) की पढ़ाई कर रही थी। अभी वह पार्श्वनाथ सिटी (Parshvanath City) में रह रही थी। इसके पहले बीबीडी के हॉस्टल (BBD Hostel) में रह रही थी। निष्ठा तिवारी (Nishtha Tiwari) के पिता संतोष कुमार तिवारी (Father Santosh Kumar Tiwari) यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर (Senior Manager in UP Cooperative Gram Vikas Bank) के पद पर कार्यरत हैं। उनका परिवार हरदोई के सदर कोतवाली में रहता है। उनकी पोस्टिंग कन्नौज में हुई है।

किचन में मिली दारू की बोतलें

पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा को जिस फ्लैट में गोली लगी, वह पुलिसकर्मी हिंमाशु श्रीवास्तव (Policeman Himmashu Srivastava) का है। जिसमें आदित्य पाठक (Aditya Pathak) किराए पर रहता है। किचन में खाने के सामान और दारू की बोतलें मिली हैं। जिससे लग रहा है कि यहां पर पार्टी हुई थी। इसी दौरान किसी बात पर विवाद या धोखे से गोली चलने से युवती की मौत हो गई। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम (Forensic Team) ने सबूत जुटाए हैं।

घर में असलहा कैसे पहुंचा?

पढ़ें :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई नेताओं के खिलाफ कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश, चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली का आरोप

छात्रा के पिता संतोष तिवारी (Santosh Tiwari) का कहना है कि उनकी बेटी को धोखे से गोली नहीं लगी, उसकी हत्या हुई है। पढ़ने वाले बच्चों के पास पिस्टल कैसे पहुंची? इससे साफ है कि वह क्रिमिनल माइंडेड (Criminal Minded) है, जिन्होंने मेरी बेटी को किसी गलत इरादे से मार डाला। पुलिस को इसकी गहनता से जांच करनी चाहिए।

डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार (DCP East Hridesh Kumar) ने बताया कि छात्रा की गोली लगने से मौत हुई है। परिजनों की तहरीर पर FIR दर्ज की गई है। आरोपी आदित्य से पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों के बारे में जानकारी की जा रही है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...