HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Side effects of eating Pickles: अचार का करते हैं अधिक सेवन तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये दिक्कतें

Side effects of eating Pickles: अचार का करते हैं अधिक सेवन तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये दिक्कतें

पर क्या आप जानते है अधिक स्वाद के चक्कर में आचार का सेवन शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। अचार जिस तरह से बनाया जाता है उसमें पोषक तत्व कम हो जाते है। अचार बनाने के लिए फलों और सब्जियों को काट कर धूप में सुखाया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Side effects of eating Pickles: शायद ही कोई महिला हो जो अचार का नाम सुनकर मुंह में पानी न आए और खट्टापन वाली चटकार न आए…कई महिलाओं को आचार और खट्टा खाने का खूब शौक होता है। आमतौर से दाल चावल, खिचड़ी या फिर तहरी आदि के साथ आचार (Pickles) का एक जरा सा टुकड़ा खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है।

पढ़ें :- hare matar ka Nimona:सब्जियां और दालें खाकर हो गई हैं बोर तो, आज लंच या डिनर में ट्राई करें हरे मटर का निमोना
Side effects of eating Pickles

Image Source Google

पर क्या आप जानते है अधिक स्वाद के चक्कर में आचार का सेवन शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। अचार जिस तरह से बनाया जाता है उसमें पोषक तत्व कम हो जाते है। अचार (Pickles)  बनाने के लिए फलों और सब्जियों को काट कर धूप में सुखाया जाता है।

Side effects of eating Pickles

Image Source Google

हाई ब्लड प्रेशर और अन्य क्रोनिक बीमारियों की वजह

पढ़ें :- Chikki  healthy snack :  नट्स और गुड़ से बनी कुरकुरी मिठाई सदिर्यों में रखती है फिट, नाश्ते में खाया जा सकता है

इसके बाद फलों और सब्जियों को धूप में सुखाने से इसमें मौजूद पोषक तत्व नष्ट हो जाते है। सुखने के बाद इसमें नमक का लेप लगाया जाता है। अचार में सोडियम प्राकृतिक क्रिया के माध्यम से ब्लड प्रेशर बढ़ाता है। एक्स्ट्रा सोडियम क्लोराइड के सेवन का डेली सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर और अन्य क्रोनिक बीमारियों की वजह हो सकता है।

Side effects of eating Pickles

Image Source Google

अचार (Pickles)  बनाने के लिए सब्जियों और फलों को तेल में डुबोकर अचार बनाया जाता है

अचार (Pickles)  में नमक के अधिक इस्तेमाल होने के कारण सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे वाटर रिटेंशन, पेट में सूजन, हाई ब्लड प्रेशर और किडनी दिक्कत हो सकती है। इतना ही नहीं अचार बनाने के लिए सब्जियों और फलों को तेल में डुबोकर अचार (Pickles)  बनाया जाता है।यही तेल कोलेस्ट्रॉल स्तर को बढ़ा देता है। जिससे दिल से संबंधित दिक्कतें हो सकती है। साथ ही डेली अधिक मात्रा में अचार खाने से हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल लीवर को नुकसान पहुंचाता है।

पढ़ें :- झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री होंगे, जानें कब होगा शपथ ग्रहण?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...