HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beauty Tips: पार्लर जाने की जरुरत नहीं, घर बैठे ही ये आसान से घरेलू टिप्स फॉलो करके पाएं नेचुरली ग्लोईंग स्किन

Beauty Tips: पार्लर जाने की जरुरत नहीं, घर बैठे ही ये आसान से घरेलू टिप्स फॉलो करके पाएं नेचुरली ग्लोईंग स्किन

अक्सर आपने देखा होगा कुछ लड़कियों के चेहरे पर बिना मेकअप एक अजब सा ग्लो नजर आता है। लगता है मानो वो हर रोज पार्लर जाती हो..

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अक्सर आपने देखा होगा कुछ लड़कियों के चेहरे पर बिना मेकअप एक अजब सा ग्लो नजर आता है। लगता है मानो वो हर रोज पार्लर जाती हो.. पर ये किसी के लिए भी संभव नहीं होता। उनकी ग्लोईंग और हेल्दी स्किन के पीछे छिपी होती हो केयर।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक

जी हां अगर आप भी कुछ बातों का ध्यान रखेगी तो आप भी हेल्दी और ग्लोईंग स्किन घर बैठे ही पा सकती हैं। बस कुछ आसान से टिप्स को करें फॉलो-

Beauty Tips

चेहरे को खूबसूरत और बेदाग बनाने के लिए स्किन की ज्यादा नहीं बस थोड़ी सी केयर करने की जरुरत होती है। त्वचा को हेल्दी रखने के लिए ये जरूरी है कि आप हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन पर्याप्त करें।

ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग और हाइड्रेट बनाए रखने का काम करता है। दिन में कम से कम 7 से 8 गिलास पानी से जरूर पिएं। इसके अलावा आप हेल्दी जूस और डिटॉक्स ड्रिंक का सेवन भी कर सकते हैं। ये आपके शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालने का काम करते हैं।

पढ़ें :- Cracked heels: सर्दियां आते ही फटने लगती हैं एड़ियां, तो इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं पैरों को खूबसूरत और सॉफ्ट

Beauty Tips

बिस्तर पर जाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ जरुर कर लें। रात को सोने से पहले मेकअप जरूर रीमूव करें। त्वचा को क्लीन करने के बाद नाइट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। ये स्किन रिपेयरिंग का काम करता है। मेकअप न हाटने के कारण रोमछिद्र बंद हो सकते हैं और चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं।

हफ्ते में कम से कम 1 से 2 बार त्वचा को एक्सफोलिएट जरूर करें। ये मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने का काम करता है। ये रोमछिद्रों को गहराई से साफ करता है।

त्वचा को साफ रखने के लिए डबल क्लींजिंग का इस्तेमाल करें। इसमें पहले आपको ऑयल बेस्ड क्लींजर की जरूरत होती है। इसके बाद आपको वॉटर बेस्ड क्लींजर की जरूरत होती है। ये धूल और मेकअप को अच्छे से साफ कर देता है।

Beauty Tips

पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट

त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। ये टैनिंग की समस्या को दूर करता है। ये त्वचा को झुर्रियों और काले धब्बों से बचाने में मदद करता है।

कुछ लोगों की आदत होती है बार बार अपने चेहरे को हाथ से छूने की। अगर आप बार-बार अपने चेहरे को हाथों से छूते हैं तो इस आदत को छोड़ दें। इससे आपके चेहरे पर कीटाणु और हाथों की गंदगी जमा हो जाती हैं। इस कारण मुंहासे हो सकते हैं। इसके अलावा अपने हाथों को भी दिन में कई बार धोना चाहिए ताकि चेहरे पर गलती से हाथ लग भी जाए तो कीटाणु ने जमा हो।

Beauty Tips

मेकअप लगाने के बाद मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करने से मेकअप कई देर तक त्वचा पर बना रहता है। कई बार पसीने या किसी अन्य चीजों के कारण मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ग्लोईंग स्किन के लिए अपनी डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल करें जो पोषक तत्वों से भरे हों। आप डाइट में फल, सब्जियां, नट्स, अनाज और दाल शामिल कर सकते हैं। डाइट में इन चीजों को शामिल करने से आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देने का काम करती हैं। इससे आपकी त्वचा पर प्राकृतिक निखार आता है।

 

पढ़ें :- अगर चेहरे पर जरा भी सूट नहीं करता Nude shade lipstick तो इस हैक को करें फॉलो, दिखेगा परफेक्ट लिप कलर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...