HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beauty Tips: गर्मियों में चेहरे का चिपचिपापन होगा दूर घर में बने इन फेसपैक को करें यूज आएगा निखार

Beauty Tips: गर्मियों में चेहरे का चिपचिपापन होगा दूर घर में बने इन फेसपैक को करें यूज आएगा निखार

गर्मियों में धूप से सीधा संपर्क चेहरे का होता है। ऐसे में पसीना आता है जिससे धूल और गंदगी चेहरे पर चिपक जाती है। जिससे चेहरे पर चिपचिपापन महसूस होने लगता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Beauty Tips: गर्मियों में धूप से सीधा संपर्क चेहरे का होता है। ऐसे में पसीना आता है जिससे धूल और गंदगी चेहरे पर चिपक जाती है। जिससे चेहरे पर चिपचिपापन महसूस होने लगता है। ऐसे में आप घरेूल फेस पैक (Homemade face pack) और थोड़ी सी केयर करके चेहरे को बचा सकती है।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक

वरना गंदगी और चिपचिपापन चेहरे पर कील मुंहासें और अन्य समस्याओं को बढ़ावा देता है। आज हम आपको कुछ ऐसे फेसपैक बताने जा रहे है जिन्हें लगाने से न सिर्फ आपके चेहरे को ठंडक पहुंचाएंगे बल्कि चेहरे पर निखार लाने का काम भी करेगा।

Beauty Tips

तो चलिए बताते है घरेलू फेसपैक बनाने का तरीका-

गर्मियों में आप अपने घर में मौजूद फलों का फेसपैक बनाकर लगा सकती है। चेहरे पर फलों से बने फेस पैक को लगाने से आपको चिपचिपाहट दूर करने में बहुत फायदा मिलता है।

पढ़ें :- Cracked heels: सर्दियां आते ही फटने लगती हैं एड़ियां, तो इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं पैरों को खूबसूरत और सॉफ्ट

इस समस्या से निजात पाने के लिए केला, सेब और संतरा, पपीता के कुछ टुकड़े लें। इन टुकड़ों को अच्छी तरह से साफ करके इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में थोड़ी मात्रा में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें, ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपको बहुत फायदा मिलता है।

Beauty Tips

मुल्तानी मिटट्टी (Multani Mitti) का फेसपैक लगाने से न सिर्फ आपको चिपचिपापन कम करता है, बल्कि चेहरे को ठंडक भी पहुंचाती है। चेहरे की चिपचिपाहट दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।

मुल्तानी मिट्टी को पीसकर उसमें गुलाब जल मिलाएं और फाइन पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपको बहुत फायदा मिलता है।

Beauty Tips

पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट

नींबू और शहद का इस्तेमाल चेहरे की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आप एक चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद होगा।

एलोवेरा और शहद का इस्तेमाल चेहरे की चमक बढ़ाने और चिपचिपाहट दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए एलोवेरा जेल और शहद को एकसाथ मिलाकर लगाना बहुत फायदेमंद होता है। आप सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें।

Beauty Tips

धूप में जाने के बाद पसीना और प्रदूषण की वजह से भी आपको चेहरे पर चिपचिपाहट की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। चेहरे की चिपचिपाहट की समस्या (Problem) से निजात पाने के लिए बाहर निकलते समय सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

चेहरे की चिपचिपाहट की समस्या से निजात पाने के लिए ऊपर बताये गए उपायों को अपनाना फायदेमंद होता है। इसके अलावा नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और पानी की अधिकता वाले फल और सब्जियों का सेवन करें। चेहरे पर बहुत ज्यादा गंदगी न जमा होने दें और अच्छी तरह से चेहरे की सफाई जरूर करें। ऐसा करने से आपको चिपचिपाहट की समस्या से निजात मिलेगी।

पढ़ें :- Wrinkle Problem: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल तेल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...