HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. समोसे में मिलाता था गोमांस, खुलासा होते ही लोगों के उड़ गए होश

समोसे में मिलाता था गोमांस, खुलासा होते ही लोगों के उड़ गए होश

गुजरात से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां समोसा बेचने वाली व्यक्ति समोसे में गौमांस मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है। गुजरात के नवसारी के दलालपुर तहसील के दाबेल गांव में समोसे में बीफ बेचने का खुलासा हुआ है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Beef in Samosa : गुजरात से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां समोसा बेचने वाली व्यक्ति समोसे में गौमांस मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है। गुजरात के नवसारी के दलालपुर तहसील के दाबेल गांव में समोसे में बीफ बेचने का खुलासा हुआ है।

पढ़ें :- सूरत में कचरे में आग सेंक रही तीन मासूम बच्चियों की जहरीले धुएं से मौत

समोसे में गोमांस (Beef in Samosa) मिलने की पुष्टि

इसका खुलासा गोरक्षकों और पुलिस की छापेमारी के दौरान हुआ। पुलिस ने गोरक्षकों के आरोपो पर समोसे में मिले गोमांस (Beef in Samosa) के टुकड़े की जांच के लिए भेजा था। एफएसएल जांच में समोसे में गोमांस मिलने की पुष्टि मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

पुलिस ने अहमद मुहम्मद सूज को गिरफ्तार

वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पुलिस जांच के अनुसार दुकान में पहले चिकन और बकरे के मीट का समोसे में भरकर बेचा जा रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पुलिस के मुताबिक जिस लॉरी में बीफ समोसे (Beef in Samosa) मिला है उसका नाम ए वन चिकन बिरयानी लॉरी है। पुलिस ने अहमद मुहम्मद सूज को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- Viral Video: गुजरात में शिवलिंंग का अभिषेक करते समय शख्स को आया हार्ट अटैक, मौत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...