HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of Castor oil: बालों को घना और मजबूत बनाता है अरंडी का तेल, हल्की आईब्रो भी होती हैं घनी

Benefits of Castor oil: बालों को घना और मजबूत बनाता है अरंडी का तेल, हल्की आईब्रो भी होती हैं घनी

साथ ही दोमुहें बालों से भी बचाता है। अरंडी के तेल में कई तरह के पोषक तत्व पाये जाते है जो बालों को मजबूत बनाते है और खराब होने से भी बचाते है। कुछ लोग अपने कमजोर पतले बालों से बहुत परेशान रहते है। अरंडी का तेल इस्तेमाल करने से बाल मोटे और घने होते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Castor oil:  अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं। ऐसे में अरंडी का तेल बालों में लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे न सिर्फ बालों की ग्रोथ बढ़ती है बल्कि बाल घने और मजबूत भी होते है।अरंडी के तेल (Castor oil) से आईब्रो और पलकों पर भी लगाने से घनी हो जाती है।

पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

अरंडी का तेल (Castor oil)  इस्तेमाल करने से बालों का झड़ने से रोकता है। साथ ही दोमुहें बालों से भी बचाता है। अरंडी के तेल में कई तरह के पोषक तत्व पाये जाते है जो बालों को मजबूत बनाते है और खराब होने से भी बचाते है। कुछ लोग अपने कमजोर पतले बालों से बहुत परेशान रहते है। अरंडी का तेल इस्तेमाल करने से बाल मोटे और घने होते है।

Benefits of castor oil

Image Source Google

अरंडी का तेल (Castor oil)  बालों में लगाने से बालों को सफेद होने से बचा सकता है। एक शोध के अनुसार बालों को मॉइस्चराइजर चमकदार और हेल्दी बनाता है। अगर कंडीशनर की जगह अरंडी का तेल बालों पर लगाया जाए तो बालों में नयी चमक आती है।

साथ ही बालों को कंडीशन करने में मदद करता है। अंरडी का तेल (Castor oil)  इस्तेमाल करने से बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। साथ ही शैंपू या हेयर कलर में मौजूद केमिकल से बालों को होने वाले नुकसान से बचाता है।

कभी-कभी ज़्यादा शैंपू या तरह-तरह के स्टाइल ट्रीटमेंट से स्कैल्प में संक्रमण, खुजली या जलन जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में अरंडी का तेल (Castor oil)  बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...