Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Palash flower: घावों को भरने और खून को बहने से रोकने के अलावा पलाश के फूल के सेहत को होते हैं ये फायदे

Benefits of Palash flower: घावों को भरने और खून को बहने से रोकने के अलावा पलाश के फूल के सेहत को होते हैं ये फायदे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Palash flower

Benefits of Palash flower:पलाश के फूलों के इस्तेमाल से बवासीर से लेकर तमाम बीमारियों और स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाता है। आयुर्वेद में इसे औषधी के के रुप में जिक्र है।

पढ़ें :- Benefits of almond peel: बादाम के छिलकों में भी छिपा है पोषक तत्वों का खजाना, बिना छिले बादाम खाने के होते हैं ये फायदे

पलाश (Palash) के बीज में एंटीवर्म गुण मौजूद होते है जिससे पेट के कीड़ों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। पलाश के बीज का पाउडर खाने से पेट का इंफेक्शन सही होता है।

इसके अलावा अगर किसी दस्त आ रहे हो तो या पेचिश आ रही हो तो पलाश का सेवन करने से आराम मिलती है।
इसके अलावा पलाश (Palash) के पत्तों में टिक्टा गुण मौजूद होते है जो शरीर में कफ और पित्त को कम करते है। इसकी वजह से चयापचय बेहतर होता है और बीपी में भी फायदा करता है।

आयुर्वेद में पलाश (Palash) के बीज का पेस्ट बनाकर बाहरी रुप से लगाए जाने पर एक्जिमा और अन्य स्किन से संबंधित दिक्कतों से छुटकारा दिलाता है।

अगर किसी घाव न भर रहा हो तो पलाश के बीज का काढ़ा से घाव भरने में मदद करता है। साथ ही खून को बहने से रोकता है। पलाश के फूल (Palash flower) को गुलाब जल के साथ पीसकर लगाने से खून फौरन रुक जाता है।

पढ़ें :- Word Hemophilia Day: अगर शरीर में नजर आये ये लक्षण तो इलाज में जरा सी देरी हो सकती है जानलेवा
Advertisement