Bharat NCAP Launch: देश के लोगों और कार निर्माताओं का लंबा इंतजार खत्म करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) लॉन्च कर दिया है। रोड सेफ्टी और कार नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए भारत-NCAP अक्टूबर 2023 से पूरे देश में लागू हो जाएगा।
Bharat NCAP Launch: देश के लोगों और कार निर्माताओं का लंबा इंतजार खत्म करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) लॉन्च कर दिया है। रोड सेफ्टी और कार नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए भारत-NCAP अक्टूबर 2023 से पूरे देश में लागू हो जाएगा।
भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat New Car Assessment Program) के लॉन्चिंग के साथ ही अब भारत अपने देश में कारों का क्रैश टेस्ट और सेफ्टी रेटिंग (Crash Test & Safety Rating) देने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है। इससे पहले अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ऐसा कर चुके हैं। इस प्रोग्राम को लेकर केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत-NCAP का उद्देश्य कार ग्राहकों को बाजार में उपलब्ध मोटर वाहनों की दुर्घटना सेफ्टी के बारे में जानकारी प्रदान करना और तुलनात्मक मूल्यांकन के आधार पर सेफ्टी प्रदान करना है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को उम्मीद है कि भारत-NCAP की शुरुआत से देश में सेफ्टी कारों की डिमांड बढ़ेगी, जिससे कार निर्माताओं को ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसको कुछ परीक्षणों के लिए अपडेटेड ग्लोबल NCAP प्रोटोकॉल और यूरो NCAP के आधार पर डिजाइन किया गया है, जो कई सालों से इंडस्ट्री का मानक रहा है। इस प्रोग्राम को मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), महिंद्रा (Mahindra) और टोयोटा (Toyota) जैसे कार निर्माता पहले ही घरेलू ऑटो उद्योग के लिए सही दिशा में एक साहसिक कदम बता चुके हैं।
भारत-NCAP प्रोग्राम का उद्देश्य
-भारत-NCAP से 3,500 किलोग्राम तक वजन वाले मोटर वाहनों के वाहन सुरक्षा मानकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
-भारत-NCAP से भारतीय कारों को ग्लोबल मार्केट में बेहतर स्थिति में लाने और देश की निर्यात क्षमता में सुधार लाना।
-भारत-NCAP से देश में सड़क दुर्घटना से संबंधित मौतों और चोटों के आंकड़ों में सुधार करना।