HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. भारत रत्न लता मंगेशकर ने सीएम राहत कोष में दिये 7 लाख रु, उद्धव ठाकरे बोले धन्यवाद

भारत रत्न लता मंगेशकर ने सीएम राहत कोष में दिये 7 लाख रु, उद्धव ठाकरे बोले धन्यवाद

महाराष्ट्र में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच अब सेलेब्स भी सहायता का हाथ बढ़ाना आरम्भ कर चुके हैं। इसी प्रक्रिया में स्वर कोकिला तथा भारत रत्न लता मंगेशकर ने मुख्यमंत्री विशेष राहत कोष में 7 लाख रुपए का दान किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 मुंबई: देश भर में हर तरफ कोरोना के चलते हाहाकार मचा है देश की स्थिति सुधारने का नाम नहीं ले रही। हर तरफ मौत का तांडव चल रहा है। महाराष्ट्र में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच अब सेलेब्स भी सहायता का हाथ बढ़ाना आरम्भ कर चुके हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

इसी प्रक्रिया में स्वर कोकिला तथा भारत रत्न लता मंगेशकर ने मुख्यमंत्री विशेष राहत कोष में 7 लाख रुपए का दान किया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने इस सहायता के लिए लता दीदी का धन्यवाद दिया है। इस राहत कोष की स्थापना विशेष रूप से कोरोना महामारी के लिए की गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस विशेष कोष के लिए भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए सहायता की है। मुख्यमंत्री की तरफ से इस फंड में योगदान देकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहायता करने के लिए महाराष्ट्र के लोगों से आग्रह किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...