HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के खजाने को ATM बनाकर दिल्ली के भाई-बहन के चरणों में डालने का कर रहे काम: अमित शाह

भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के खजाने को ATM बनाकर दिल्ली के भाई-बहन के चरणों में डालने का कर रहे काम: अमित शाह

गृहमंत्री ने कहा कि, यहां के मुख्यमंत्री को देखते ही छत्तीसगढ़ का युवा कहता है-30 टका भूपेश कक्का। पिछले 5 वर्ष में यहां 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला, 540 करोड़ का कोयला परिवहन घोटाला, 1,300 करोड़ का गौठान घोटाला हुआ। मैंने गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी अपने जीवन में नहीं देखा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता को चुनाव में हिस्सा लेना है। आप सभी जब वोट डालने जाएं, तब किसी को विधायक या मंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारने और भाई भुवनेश्वर साहू को न्याय दिलाने के लिए आपको वोट देना है।

पढ़ें :- Big Breaking : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव चुनाव हारे, सिर्फ इतना रहा हार का अंतर …

गृहमंत्री ने कहा कि, भुवनेश्वर साहू जैसे छत्तीसगढ़ के कईं युवाओं ने या तो अपनी जान गंवाई है या उन्होंने अपना भविष्य करप्शन की भेंट चढ़ा दिया है। इन सभी के भविष्य को संवारने के लिए आपको वोट देना है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से नक्सलवाद को समाप्त कर इस क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए आपका वोट है। साथ ही कहा, मोदी जी की विकास यात्रा को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोक कर बैठे हैं। इस बाधा को हटाने के लिए आपको वोट देना है।

उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के खजाने पर यहां के दलित, आदिवासी और पिछड़ों का अधिकार है या किसी और का? भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के खजाने को ATM बनाकर दिल्ली के भाई-बहन के चरणों में डालने का काम कर रहे हैं। जिनके मन में अपने प्रदेश की गरीब जनता की भलाई न हो, जो व्यक्ति अपने प्रदेश की जनता के विकास की जगह, अपनी राजनीति का विकास करना चाहता है वो छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता। ये कांग्रेस का बनाया हुआ Prepaid सीएम है। अगर गलती से भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री बन गए, तो इस Prepaid कार्ड को स्वाइप करके कांग्रेस छत्तीसगढ़ से रोज हजारों करोड़ रुपये निकाल कर ले जाएगी।

गृहमंत्री ने कहा कि, यहां के मुख्यमंत्री को देखते ही छत्तीसगढ़ का युवा कहता है-30 टका भूपेश कक्का। पिछले 5 वर्ष में यहां 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला, 540 करोड़ का कोयला परिवहन घोटाला, 1,300 करोड़ का गौठान घोटाला हुआ। मैंने गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी अपने जीवन में नहीं देखा।

पढ़ें :- सीएम भूपेश बघेल ने परिवार संग डाला वोट, बोले- रिश्‍ते में मैं उनका बाप लगता हूं, ऐसे में चुनाव परिणाम का अंदाजा आप स्वयं ही लगा लीजिए

साथ ही कहा, मोदी जी ने यहां 40 लाख किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए हैं, जिसपर अब तक 60 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए। 33 लाख परिवारों के घर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल से जल पहुंचाया है। 38 लाख से अधिक माताओं-बहनों को शौचालय बनाकर सम्मान देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। 35 लाख से अधिक गरीब माताओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए गए हैं, 11 लाख गरीबों को आवास देने का काम मोदी जी ने किया है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...