HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Big Accident in Bijnor : शादी समारोह लौटते वक्त हुआ हादसा, चार युवकों की मौत

Big Accident in Bijnor : शादी समारोह लौटते वक्त हुआ हादसा, चार युवकों की मौत

Big Accident in Bijnor : बिजनौर कोतवाली देहात क्षेत्र में शादी समारोह (Wedding Ceremony) से लौटते समय युवकों की कार तालाब में पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस दर्दनाक हादसे (Painful Accident) में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि कार में सवार कुछ युवक नशे की हालत में थे। ये सभी युवक बरात में शामिल होने आए थे। वहीं लौटते समय रास्ता भटक गए। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बेहद गंभीर हालत में है। मृतकों में दो ग्राम रोशनपुर प्रताप और एक तकीपुर का रहने वाला है। वहीं एक युवक चंदक थाना मंडावर (Thana Mandawar) का रहने वाला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बिजनौर। Big Accident in Bijnor : बिजनौर कोतवाली देहात क्षेत्र में शादी समारोह (Wedding Ceremony) से लौटते समय युवकों की कार तालाब में पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस दर्दनाक हादसे (Painful Accident) में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पढ़ें :- Tirupati Laddoos : तिरुमला तिरुपति मंदिर के लड्डू में बीफ फैट-फिश ऑयल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के टेस्ट में कंफर्म

बताया जा रहा है कि कार में सवार कुछ युवक नशे की हालत में थे। ये सभी युवक बरात में शामिल होने आए थे। वहीं लौटते समय रास्ता भटक गए। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बेहद गंभीर हालत में है। मृतकों में दो ग्राम रोशनपुर प्रताप और एक तकीपुर का रहने वाला है। वहीं एक युवक चंदक थाना मंडावर (Thana Mandawar) का रहने वाला है।

थाना क्षेत्र कोतवाली देहात (Police Station Kotwali Countryside) के गांव अलीपुर मान उर्फ खेड़ा में बरात में आए युवकों की कार तालाब में पलट जाने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का बिजनौर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

चांदपुर थाना क्षेत्र (Chandpur police station area)  के ग्राम शेरपुर से बरात थाना कोतवाली देहात क्षेत्र (Police Station Kotwali Countryside)  के गांव अलीपुर मान उर्फ खेड़ा में रामगोपाल के यहां आई थी। बरात में ग्राम तकीपुर और रोशनपुर प्रताप के भी कई युवक आए थे। वे गुरुवार रात करीब 11 बजे वैगनआर कार से कोतवाली देहात के लिए निकले। वहीं रास्ता भटक जाने के कारण उनकी कार तालाब में पलट गई। बताया गया कि दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि अक्षय (20 वर्ष) पुत्र जय सिंह निवासी चंदक थाना मंडावर, विशाल (21 वर्ष) पुत्र पप्पू, रजत (20 वर्ष) पुत्र भगीरथ निवासी ग्राम रोशनपुर प्रताप, प्रताप (22 वर्ष) पुत्र रणधीर निवासी तकीपुर थाना कोतवाली देहात की मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रहा दीपक (21 वर्ष) पुत्र भूपेंद्र निवासी हीरा खेमपुर थाना कोतवाली देहात (Police Station Kotwali Countryside) गंभीर रूप से घायल हो गया। दीपक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नये परिसर के उन्नाव जिले में स्थापना पर लगी अंतिम मुहर, योगी सरकार दे चुकी है मंजूरी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...