HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Big Accident in China : चीन में लोहे की खदान में पानी भरने से 14 मजदूरों की मौत, 1 लापता

Big Accident in China : चीन में लोहे की खदान में पानी भरने से 14 मजदूरों की मौत, 1 लापता

Big Accident in China : चीन में लोहे की खदान (Iron Mine) में पानी भर जाने के कारण बड़ा हादसा होने की खबर है, जिसमें 14 मजदूरों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। यह जानकारी चीनी अधिकारियों ने शनिवार को दी है। उन्होंने बताया कि लापता व्यक्ति की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लोहे की खदान (Iron Mine) में पानी भरने की घटना इस महीने की शुरुआती की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Big Accident in China : चीन में लोहे की खदान (Iron Mine) में पानी भर जाने के कारण बड़ा हादसा होने की खबर है, जिसमें 14 मजदूरों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। यह जानकारी चीनी अधिकारियों ने शनिवार को दी है। उन्होंने बताया कि लापता व्यक्ति की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लोहे की खदान (Iron Mine) में पानी भरने की घटना इस महीने की शुरुआती की है।

पढ़ें :- जो लोग अपनी ही पार्टी में शालीनता और मर्यादा का पालन नहीं कर सकते, वे दूसरों को सीख देने का अधिकार देते हैं खो... अखिलेश पर केशव मौर्य का निशाना

तांगशान शहर की सरकार (Tangshan City Government) ने बयान जारी कर बताया कि तलाश और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। 2 सितंबर को खदान में पानी भर जाने के कारण का पता लगाया जा रहा है। यह खदान हेबेई प्रांत (Hebei Province) में बीजिंग से 160 किलोमीटर पूर्व में है। हेबेई में बड़ी मात्रा में लौह अयस्क (Iron Ore) और इस्पात पाया जाता है।

दक्षिण-पश्चिम चीन में फरवरी में भी हो चुका था ऐसा हादसा

दक्षिण-पश्चिम चीन (South West China) में ऐसा ही हादसा इस साल फरवरी में भी हुआ था। यहां कोयले की एक खदान के ढहने से उसमें फंसे 14 खनिकों की मौत हो गई थी। गुइझोऊ प्रांत (Guizhou Province) में 25 फरवरी को कोयले की खदान की छत ढहने के बाद उसमें खनिक फंस गए थे। मीडिया रिपोर्ट (Media Report)के मुताबिक, बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि जहां खदान की छत ढही थी, वह स्थान खदान के प्रवेश से करीब तीन किलोमीटर दूर था।

पढ़ें :- भाजपा के पास बांटने और काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं और वो विकल्प हार जाएगा : मनोज झा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...