लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। एलडीए ने लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे विभाग के 8 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ कर्मचारी करीब 16 वर्षों से लापता थे, जबकि कुछ दो वर्षों से।
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। एलडीए ने लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे विभाग के 8 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ कर्मचारी करीब 16 वर्षों से लापता थे, जबकि कुछ दो वर्षों से।
इनके एलडीए ने पहुंचने के कारण प्राधिकरण ने ये कार्रवाई की है। हालांकि, कार्यालय नहीं आने के काारण इनका वेतन रोक दिया गया था लेकिन नौकरी से नहीं हटाया गया था। एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को इन 8 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
बताया जा रहा कि इनमें से कई कर्मचारी पहले से ही दूसरी जगह नौकरी कर रहे थे। लेकिन यहां उनकी सेवाएं समाप्त नहीं की गई थी। अब यह एलडीए से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं।
इनको किया गया नौकरी से बर्खास्त
. अखिलेश चैन मैन नवंबर 2004
. ओम प्रकाश पाल माली नवंबर 2011
. सरोज कुमार माली नवंबर 2019
. राम लखन अनुचर फरवरी 2007
. राज प्रताप सिंह अनुचर सितंबर 2019
. आद्या प्रसाद मेट मार्च 2019
. रवींद्रनाथ मुखर्जी विद्युत कार अक्टूबर 2011
. मेवालाल सफाई कर्मचारी फरवरी 2005